![सोनू सूद की फतेह का एक्शन सीन रणबीर कपूर की एनिमल जैसा क्यों है? एक्टर बोले- पैसों की वजह से करना पड़ा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677643f40007f-sonu-sood-ranbir-kapoor-024446554-16x9.jpg)
सोनू सूद की फतेह का एक्शन सीन रणबीर कपूर की एनिमल जैसा क्यों है? एक्टर बोले- पैसों की वजह से करना पड़ा
AajTak
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फिल्म फतेह बहुत जल्द थिएटर्स में आने वाली है. फिल्म के ट्रेलर में एक्शन काफी जबरदस्त दिखाया गया है लेकिन उसकी तुलना रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से हो रही है. सोनू ने आजतक से बातचीत करते हुए अपनी फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीन्स पर खुलकर बात की है.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बहुत जल्द अपनी फिल्म 'फतेह' लेकर थिएटर्स में आने वाले हैं. ये उनकी पहली फिल्म है जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर भी काफी दमदार दिखाई दे रहा है. ट्रेलर में दिखाया गया एक्शन काफी 'खूंखार' लग रहा है. फिल्म में सोनू एक मिशन को पूरा करते दिखाई देंगे जिसमें वो अपने दुश्मनों की बली भी चढ़ाएंगे.
हाल ही में एक्टर ने आजतक से खास बातचीत की जिसमें सोनू ने फिल्म की तुलना रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से होने पर भी अपनी बात रखी. 'फतेह' फिल्म के एक्शन सीन्स लोगों को कई मायनों में 'एनिमल' फिल्म के जैसे लगे थे. इसके लिए सोनू को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था.
क्या 'फतेह' का एक्शन सही में 'एनिमल' जैसा?
सोनू ने रणबीर की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे एनिमल फिल्म का एक्शन काफी पसंद आया. रणबीर ने बहुत अच्छा काम किया था. सोनू की फिल्म 'फतेह' के ट्रेलर में एक सीन को दिखाया गया जिसमें एक्टर कुछ मास्कमैन के साथ लड़ाई करते दिख रहे हैं. कुछ वैसा ही रणबीर की फिल्म 'एनिमल' में भी हुआ था.
इस पर सोनू बोले कि हमारे साथ दिक्कत ये हुई थी कि हमने करीब 70-80 फाइटर्स बुला लिए थे हमारे तीन बड़े एक्शन सीक्वेन्स के लिए. फिल्म में एक ही शॉट में मेरे किरदार ने 70 लोगों को मार दिया था. अब हमारे पास और लोग नहीं बचे थे बाकी एक्शन सीक्वेन्स के लिए. क्योंकि हमने सभी फाइटर्स के चेहरे पहले दिखा दिए थे, तो हमने दोबारा उन्हें मास्क पहनाकर कास्ट किया.
'फाइटर्स को बदलना आसान नहीं था'
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.