!['वो शो ही ऐसा है...', जब भारती सिंह ने किया था समय रैना के 'अश्लील जोक्स' का बचाव](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ab81d43d661-samay-raina--bharti-singh-115854201-16x9.jpg)
'वो शो ही ऐसा है...', जब भारती सिंह ने किया था समय रैना के 'अश्लील जोक्स' का बचाव
AajTak
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ फिलहाल एक पूरा हुजूम उमड़ा हुआ है, जो उनकी कॉमेडी की निंदा कर रहा है. अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित कंटेंट को लेकर वो जनता के निशाने पर आ चुके हैं. हालांकि उर्फी जावेद और राखी सावंत समेत कई सेलेब्स हैं जो उनका बचाव भी कर रहे हैं.
कॉमेडियन भारती सिंह, जो उनके शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार समय का सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना को टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
समय के सपोर्ट में भारती
भारती बोली थीं- वो शो ही ऐसा है, लेकिन जरूरी नहीं है कि आप शो में जाकर वही बोलो जो शो की जरूरत है. आपकी मर्जी, बोलो या न बोलो. समय थोड़ी कहता है, अरे मुंह खोलो. समय बहुत अच्छा लड़का है और टैलेंटेड भी है. जेन-जी की पसंद है वो. खुद जाओगे तो उसके फैन हो जाओगे. इतना अच्छा है.
आगे समय की गाली-गलौज वाली भाषा के बारे में बात करते हुए भारती ने कहा था- अगर उसकी लैंग्वेज, जो वो इस्तेमाल करता है वो पसंद नहीं है, तो मिलियन्स लोग हैं जो उसे देखते हैं. और उसमें हम ही हैं, जो समय रैना का वीडियो लगाते हैं और देखते हैं.
हालांकि एक इंटरव्यू में भारती ने माना था कि उस शो पर इतने भद्दे जोक्स मारे जाते हैं कि वो शर्मिंदा हो गई थीं. जहां भारती चुप बैठी थीं, वहीं उनके पति हर्ष ने खूब बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था. हर्ष का वो रूप देख वो भी हैरान रह गई थीं.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.