
फिल्में हुईं फ्लॉप फिर भी हिट रहा सनी देओल का पंजाबी जट्ट अवतार, 'गदर 2' के बाद अब धमाका करेगी 'जाट'?
AajTak
'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो की पहचान बन चुकी है.
पिछले साल 'गदर 2' की धमाकेदार कामयाबी ने सनी देओल के फिल्म करियर को एक नई एनर्जी दी है. इस एनर्जी के साथ सनी देओल अब फिर से कई सॉलिड फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसकी शुरुआत बैसाखी पर रिलीज होने जा रही 'जाट' से होने वाली है.
10 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार 'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो जनता को सनी की उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो उनकी पहचान बन चुकी है.
'जट्ट' सनी देओल की वापसी सनी की पॉपुलर इमेज एक ऐसे 'देसी जट्ट' हीरो की रही है जो मजबूत शरीर वाला लंबा-चौड़ा, मस्तमौला आदमी है. हंसी मजाक करने वाला ये आदमी बाकी सब बर्दाश्त कर लेता है लेकिन अन्याय इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं है. और अगर इसे गुस्सा आ गया तो जाने क्या कर बैठेगा. ऐसा नहीं है कि सनी ने अपने करियर में इसी तरह के किरदार ज्यादा निभाए हैं इसलिए उनकी इमेज ऐसी बनी है. बल्कि 40 साल से ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने बहुत अलग-अलग किस्म के किरदार निभाए हैं. मगर शायद पंजाबी जट्ट कम्युनिटी से आने वाले सनी ने जब खुद इस तरह के किरदार निभाए तो जनता को उनमें एक ईमानदारी नजर आई.
शायद इसकी एक वजह सनी के पिता, वेटरन एक्टर धर्मेंद्र भी हैं जो खुद पंजाबी जट्ट इमेज में बहुत पॉपुलर हुए और लोगों ने नेचुरली उनके बेटे को इस इमेज से जोड़कर देखना शुरू कर दिया. 'जाट' सनी की इसी इमेज को वापस पर्दे पर लेकर आ रही है. फिल्म का प्लॉट अभी सामने नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'जाट' में सनी समाज से जुड़ी किसी बुराई के खिलाफ आवाज उठाते नजर आएंगे. ये एक ऐसा एंगल है जो 90s में भी सनी की फिल्मों में खूब नजर आया है और जनता ने इसे पसंद किया है.
फिल्मों से कैसे बनी सनी की 'पंजाबी जट्ट' वाली इमेज 1997 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म 'बॉर्डर' में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह का जो आइकॉनिक किरदार निभाया, वो शायद उनसे बेहतर कोई निभा ही नहीं सकता था. खुद पंजाबी बोलने वाले, तगड़ी बॉडी और 'ढाई किलो का हाथ' वाले सनी जब पगड़ी पहनकर 'बॉर्डर' में सरदार बने तो ऑडियंस उनकी जबरदस्त फैन हो गई. मेजर कुलदीप के किरदार का एक-एक सुर जैसे सनी के लिए ही बना था.
हालांकि, 'बॉर्डर' के बाद सनी ने अगली बार पगड़ी सीधा 4 साल बाद 'गदर' में पहनी, मगर इन दो फिल्मों के बीच भी उनकी 'जट्ट' इमेज के रिमाइंडर जनता को मिलते रहे. 'दिल्लगी' (1999) में सनी ने पंजाब से मुंबई आकर नई जिंदगी खड़ी करने वाले लड़के का रोल किया. इस फिल्म में 'धूम धूम लक लक' गाने में सनी का किरदार अपने पंजाबी अवतार में झूमता नजर आया. इसी तरह 'चैंपियन' (2000) में सनी के किरदार का बैकग्राउंड पंजाब का था और वो 'जट्ट लुटेया गया' गाने में पंजाबी स्वैग' के साथ नजर आए. और 2001 में आई 'गदर' जब सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में शामिल हुई तो सनी की पंजाबी जट्ट वाली इमेज हमेशा के लिए उनके साथ जुड़ गई.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.