
हीरो जैसा नहीं दिखता, फिर भी मलयालम इंडस्ट्री ने अपनाया, इसे छोड़कर नहीं जा सकता: मोहनलाल
AajTak
मलयालम फिल्म के सुपरस्टार मोहनलाल का कहना है कि एक साधारण चेहरा होने के बावजूद भी जो मुकाम और पॉपुलैरिटी उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मिली हैं, वो शायद कहीं और नहीं मिलती.
एक्टर मोहनलाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर में से एक हैं. पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित मोहनलाल मलयालम फिल्म के बड़े सुपरस्टार है. वो पिछले चार दशकों से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. वो न सिर्फ एक्टर हैं, बल्कि प्रोड्यूसर भी हैं, और सिंगर भी हैं.
एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जो सफलता, अवसर और पॉपुलैरिटी उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मिली है वो शायद किसी और इंडस्ट्री में नहीं मिलती. उन्होंने इसका क्रेडिट फैंस को भी दिया.
मलयालम इंडस्ट्री ने बनाया स्टार
1992 में डी डी मलयालम पर दिए एक इंटरव्यू में, एक्टर Nedumudi Venu ने मोहनलाल से पूछा था कि क्या आपको नहीं लगता एक आम चेहरा होने के बावजूद जो सफलता और पॉपुलैरिटी आपको मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मिली है, वो शायद कहीं और नहीं मिल पाती. इस पर एक्टर मोहनलाल बिना किसी हिचकिचाहट के कहते हैं, 'आप, मैं, श्रीनिवासन और भरत गोपी जैसे एक्टर जो हीरो जैसे नहीं दिखते. हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि हम मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं.
मोहनलाल आगे कहते हैं, ऐसा भी नहीं है कि कहीं और अवसर नहीं मिला. लेकिन जब मलयालम इंडस्ट्री अच्छी फिल्म और अवसर दे ही रही है, फिर मैं कहीं और क्यों जाता.
एक्टर मलयालम ऑडियंस की भी तारीफ करते हुए कहते हैं यहां के लोगों ने भी अच्छी स्टोरी और कंटेंट को प्यार दिया है. बिना उनके स्पोर्ट के हाई क्वालिटी फिल्म बनाना मुश्किल था.

एक तरफ अनुष्का के पास 'पीके', 'सुल्तान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में थीं, जो उन्हें दीपिका पादुकोण के टक्कर में खड़ा करती थीं. दूसरी तरफ वो 'सुई धागा' और 'परी' जैसी फिल्मों में एक्सपरिमेंट कर रही थीं. और इस एक्सपरिमेंट की शुरुआत जिस फिल्म से हुई उसे फिल्म लवर्स आज भी एक कल्ट थ्रिलर मानते हैं. ये फिल्म है 'NH 10'.

डर फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी. हाल ही में आमिर ने इस बारे में बात की और कहा कि वो मानते हैं कि उनका इस फिल्म को छोड़ना ही बेहतर था. इस बात का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने साथ ही बताया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस को भी मना करने का उन्हें कोई गम नहीं है. इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे.