
कन्नड़ 'फिल्म 8' से होगा अनुराग कश्यप का एक्टिंग डेब्यू, क्यों इसी फिल्म को डायरेक्टर ने चुना?
AajTak
फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप अब नए अंदाज में दिखने वाले हैं. वो बहुत जल्द कन्नड़ फिल्म '8' में एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं. उन्होंने पिछले साल तमिल थ्रिलर फिल्म 'महाराजा' में बतौर एक्टर डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनका निगेटिव रोल था.
गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राईडे, देव डी, गुलाल और मुक्केबाज जैसी अलग और रियल कंटेंट वाली फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप डायरेक्शन और प्रोडक्शन के बाद अब एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले साल तमिल थ्रिलर फिल्म 'महाराजा' से अनुराग कश्यप ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर डेब्यू किया था. फिल्म में अनुराग कश्यप को निगेटिव रोल में दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस साल अनुराग कन्नड़ फिल्म '8' में भी एक्टिंग करते नजर आएंगे.
फिल्म में अलग अंदाज में दिखेंगे अनुराग कश्यप
हाल ही में फिल्म '8' के एक ईवेंट में फिल्ममेकर-एक्टर अनुराग कश्यप ने इस फिल्म के बारे में बात की. अनुराग ने कहा, 'फिल्म '8' एक फुटबॉल बेस्ड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. जब डायरेक्टर सुजय शास्त्री ने मुझे इस फिल्म की इमोशनल कहानी सुनाई थी तो मैंने इस कहानी से खुद को कनेक्टेड महसूस किया, क्योंकि हम सभी जीवन में कभी ना कभी एक ऐसे दौर से जरूर गुजरते हैं जब हम सब कुछ हार जाते हैं. ऐसे में हमें शांति और मोक्ष की तलाश करनी होती है, जो दूसरों की मदद से मिलती है. ये फिल्म जिंदगी द्वारा आपको सेकंड चांस मिलने के बारे में है. मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि कोई तो है जो मुझे सिर्फ साइकोपैथ वाले रोल्स से ऊपर देख रहा है.
अनुराग कश्यप की तारीफ करते हुए फिल्म के डायरेक्टर सुजय शास्त्री ने कहा, 'अनुराग ने मुझसे कहा था कि वो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए एक मजबूत स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे. अनुराग को इस फिल्म से जोड़कर हम बेहद थ्रिल्ड और एक्साइटेड है.'
डायरेक्शन के अलावा अनुराग कश्यप फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं और उन्होंने बॉलावुड में एक से बढ़कर एक फिल्म प्रोड्यूस किया है. जिसमें आमिर, उड़ान, शैतान,अइय्या, शाहिद, दि लंच बॉक्स, लुटेरा, क्वीन, एनएच 10, हंटर, मसान, उड़ता पंजाब, रमन राघव 2.0, हरामखोर, ट्रैप्ड, सांड की आंख जैसी फिल्में शामिल हैं.
बहुत जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

डर फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी. हाल ही में आमिर ने इस बारे में बात की और कहा कि वो मानते हैं कि उनका इस फिल्म को छोड़ना ही बेहतर था. इस बात का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने साथ ही बताया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस को भी मना करने का उन्हें कोई गम नहीं है. इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे.