
IIFA अवॉर्ड्स 2025 में किसका रहा जलवा? देखें मूवी मसाला
AajTak
IIFA अवॉर्ड्स 2025 का सफल आयोजन 'पिंक सिटी' जयपुर में किया गया. सितारों से सजी ये खास शाम फिल्म 'लापता लेडीज' के नाम रही. इस फिल्म ने कुल 9 अवॉर्ड जीते. साथ ही कई सितारों ने आईफा की ट्रॉफी अपने नाम की. किस-किसके सिर पर सजा जीत का ताज? देखें मूवी मसाला.
More Related News

डर फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी. हाल ही में आमिर ने इस बारे में बात की और कहा कि वो मानते हैं कि उनका इस फिल्म को छोड़ना ही बेहतर था. इस बात का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने साथ ही बताया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस को भी मना करने का उन्हें कोई गम नहीं है. इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे.