
22 साल की अनुष्का सेन का ग्लैमरस लुक, मोनोकनी में समंदर किनारे दिए किलर पोज, फैंस बोले- आग लगा दी
AajTak
अनुष्का सेन तस्वीरों में समंदर किनारे स्टनिंग पोज दे रही हैं. मल्टीकलर मोनोकनी में अनुष्का नजर आईं. रेत पर लेटकर एक्ट्रेस ने कैंडिड पोज दिए. फैंस के बीच उनका ये लुक वायरल हो चुका है.

एक तरफ अनुष्का के पास 'पीके', 'सुल्तान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में थीं, जो उन्हें दीपिका पादुकोण के टक्कर में खड़ा करती थीं. दूसरी तरफ वो 'सुई धागा' और 'परी' जैसी फिल्मों में एक्सपरिमेंट कर रही थीं. और इस एक्सपरिमेंट की शुरुआत जिस फिल्म से हुई उसे फिल्म लवर्स आज भी एक कल्ट थ्रिलर मानते हैं. ये फिल्म है 'NH 10'.

डर फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी. हाल ही में आमिर ने इस बारे में बात की और कहा कि वो मानते हैं कि उनका इस फिल्म को छोड़ना ही बेहतर था. इस बात का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने साथ ही बताया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस को भी मना करने का उन्हें कोई गम नहीं है. इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे.