
जब गोविंदा से नाराज होकर कादर खान ने दी गालियां, फिर चूमने लगे हाथ, जानें ऐसा क्या हुआ?
AajTak
गोविंदा और कादर खान ने एक साथ कई फिल्में की हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुपरस्टार ने कादर खान का एक मजेदार किस्सा सुनाया जिसमें एक्टर उनसे काफी गुस्सा हो गए थे. लेकिन फिर एक हादसा होने के बाद वो उनके हाथों को चूमने लगे और उन्हें गले लगा लिया.
बॉलीवुड में 90 का दशक काफी खास रहा. ये वो दौर था जब हिंदी सिनेमा काफी जूझ रहा था. क्योंकि 80 के दशक में उतनी खास फिल्में नहीं रिलीज हो पाई थी. जब 90s में बॉलीवुड ने एंट्री मारी, तब सबकुछ बदल गया. एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों का सिलसिला शुरू होने लगा. उस दौर में आज भी माना जाता है कि सिर्फ एक एक्टर गोविंदा का सिक्का चलता था. उनकी और लेजेंडरी राइटर-एक्टर कादर खान की जोड़ी सुपरहिट रहती थी.
जब कादर खान और गोविंदा का हो गया था झगड़ा
गोविंदा और कादर खान ने एकसाथ कई फिल्में की हैं. लगभग हर डेविड धवन की फिल्म में हमें उनकी जोड़ी दिखती थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुपरस्टार गोविंदा ने कादर खान के साथ हुए एक मजेदार किस्से का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि एक्टर उनसे काफी गुस्सा हो गए थे. लेकिन फिर एक हादसा होने के बाद वो उनके हाथों को चूमने लगे और उन्हें गले लगा लिया. गोविंदा ने बताया, 'मैं एक बार फिल्म के सेट पर सुबह 7 बजे आ गया था. मैं बैठा हूं, इंतजार कर रहा हूं और 12.10 मिनट पर जाकर मेरा शॉट लगता है.'
'तो फिर मैंने खाना ऑर्डर कर दिया कि खाना लेकर आओ. मुझसे पूछा गया कि क्या हुआ. मैंने कहा भूख लगी है, खाना खाएंगे. कादर खान जी आए, मुझे बोले कि ये टाइम है खाने का? मैंने कहा हां यही टाइम है. आइए आप भी मेरे साथ खा लीजिए. वो कहते, नहीं चलो शॉट देते हैं. मैंने कहा, नहीं सर थोड़ा इंतजार कीजिए मैं सुबह से आया हूं. इन लोगों ने मेरा शॉट नहीं लगाया. अब मैं खाना खाऊंगा, मुझे भूख लग रही है. आप भी आइए. वो कहते, अच्छा मैं कह रहा हूं ना तू शॉट दे दे. मैंने कहा, अरे सर मैं कह रहा हूं थोड़ा समझा कीजिए.'
गोविंदा ने किया इंतजार, गुस्से में आए कादर खान

एक तरफ अनुष्का के पास 'पीके', 'सुल्तान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में थीं, जो उन्हें दीपिका पादुकोण के टक्कर में खड़ा करती थीं. दूसरी तरफ वो 'सुई धागा' और 'परी' जैसी फिल्मों में एक्सपरिमेंट कर रही थीं. और इस एक्सपरिमेंट की शुरुआत जिस फिल्म से हुई उसे फिल्म लवर्स आज भी एक कल्ट थ्रिलर मानते हैं. ये फिल्म है 'NH 10'.

डर फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी. हाल ही में आमिर ने इस बारे में बात की और कहा कि वो मानते हैं कि उनका इस फिल्म को छोड़ना ही बेहतर था. इस बात का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने साथ ही बताया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस को भी मना करने का उन्हें कोई गम नहीं है. इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे.