
'कई बार खुद को खत्म करना चाहा', पंजाबी सिंगर सुनंदा का खुलासा, म्यूजिक प्रोड्यूसर हुआ गिरफ्तार
AajTak
मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उन्होंने एक म्यूजिक कंपनी के मालिक पिंकी धालीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है जिसके बाद प्रोड्यूसर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. अब सुनंदा ने इस मामले में कई सारे खुलासे किए हैं.
मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उन्होंने “mad4music म्यूजिक कंपनी के मालिक प्रोड्यूसर पुष्पेंद्र (पिंकी) धालीवाल के खिलाफ वित्तीय शोषण, धोखाधड़ी, जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने, बदनाम करने की धमकी देने तथा निजी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद मटौर पुलिस स्टेशन ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार किया गया. इस केस में सुनंदा का साथ महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने दिया. पुलिस ने उन्हीं के कहने पर पिंकी धालीवाल के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की थी.
सुनंदा शर्मा ने खोले पिंकी धालीवाल के कई राज, किए खुलासे
इस गिरफ्तारी के बाद, सिंगर सुनंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने पिंकी धालीवाल के खिलाफ कई सारे खुलासे किए हैं जिसे सुन उनके फैंस चौंक गए हैं. सिंगर ने लिखा, 'ये मसला अकेले किसी कांट्रैक्ट या पैसों का नहीं है, ये मसला है जिसने मुझे बीमार किया है. हर उस आर्टिस का मसला है, जो एक मिडल क्लास परिवार से सपने लेकर आता है और ऐसे मगरमच्छों के जाल में फंस जाते हैं.'
'ये हमसे कड़ी मेहनत करवाते थे और हमारी मेहनत के कमाई से अपने घर भरते हैं. हमारे साथ भिखारियों जैसा बरताव किया जाता हैं. अगर इन्हें कुछ कहो तो कहते हैं कि इसे रोजी-रोटी मैंने दी है, ये तो चपलों में आई थी.' सुनंदा आगे लिखती हैं, 'इसने तो मुझे ऐसा बीमार किया कि, मैं कमरे में जा कर रोती थी और कई बार खुद को खत्म करने की कोशिश भी की है, फिर भी हंसती हुई लोगों को सामने आती रही. उन्होंने कहा कि मैं समझदार थी. अगर मैं रोती हुई लोगों के सामने आई तो एक मगरमच्छ के जाल से निकल दूसरे मगरमच्छ के जाल में फंस जाउंगी.'
पिंकी धालीवाल के कारण बीमार हुईं सुनंदा, शेयर किया अपना दर्द
सुनंदा आगे सभी फीमेल आर्टिस्ट्स को भी अपनी आवाज उठाने के लिए कहा जिनके साथ कभी कुछ गलत हुआ होगा. उन्होंने लिखा, 'पता नहीं मेरी जैसी और कितनी बेचारे ऐसे लोगों के जाल में फंसे हैं. सभी बाहर आ जाओ... ये दौर हमारा है, ये मेहनत हमारी है और इसकी फल भी हमें ही मिलना चाहिए, एकजुट होने का वक्त है-सरकार हमेशा महिलाओं के साथ है.' सुनंदा शर्मा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में पंजाब के सीएम भगवंत मान का भी धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि सीएम ने उनकी अर्जी सुनी और सही समय पर एक्शन लिया.

डर फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी. हाल ही में आमिर ने इस बारे में बात की और कहा कि वो मानते हैं कि उनका इस फिल्म को छोड़ना ही बेहतर था. इस बात का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने साथ ही बताया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस को भी मना करने का उन्हें कोई गम नहीं है. इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे.