![शर्मनाक है समय रैना-रणवीर का कमेंट, बोले राजपाल यादव, बोनी कपूर ने भी जताया विरोध](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ad9062db286-boney-kapoor--ranveer-allahbadia--samay-raina--rajpal-yadav-132532858-16x9.jpg)
शर्मनाक है समय रैना-रणवीर का कमेंट, बोले राजपाल यादव, बोनी कपूर ने भी जताया विरोध
AajTak
प्रोड्यूसर बोनी कपूर और एक्टर राजपाल यादव ने रणवीर इलाहबादिया के कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने पेरेंट्स पर किए गए कमेंट को गलत बताया है. जहां बोनी कपूर का कहना है कि वो इसका समर्थन नहीं करते, वहीं राजपाल यादव ने इस पूरे वाकये को शर्मनाक बताया है.
यू-ट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना इन दिनों हर तरफ विवादों में फंसे हुए हैं. कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट के दौरान यू-ट्यूबर का कमेंट कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा चुका है. जिसके लिए उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. हर तरफ शो और उसमें पहुंचे कंटेंट क्रीएटर्स की आलोचना हो रही है. रणवीर इलाहबादिया को अपने कमेंट की वजह से कानूनी पचड़े में भी फंसना पड़ा है.
बोनी कपूर-राजपाल यादव ने भी किया रिएक्ट
देश के हर कोने से कई लोगों ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी बात रखी है. हाल ही में बॉलीवुड की तरफ से भी इस मुद्दे पर रिएक्शन सामने आया है. प्रोड्यूसर बोनी कपूर और एक्टर राजपाल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान पेरेंट्स पर किए गए कमेंट को गलत बताया है.
बोनी कपूर ने रणवीर के कमेंट पर कहा, 'जो उन्होंने (रणवीर) किया है उसका मैं बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करता हूं. कुछ लिमिटेशन्स और खुद से सोचकर बोलने की समझ भी होनी चाहिए. अपने घर में आपको जो बातें करनी हैं आप कीजिए. लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपको संभलकर रहना चाहिए और जिम्मेदार होकर बोलना चाहिए.'
राजपाल यादव को आती है ऐसी वीडियोज देखकर शर्म
कॉमेडियन राजपाल यादव ने रणवीर इलाहबादिया के कमेंट को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा है, 'ऐसी वीडियोज को देखकर बहुत शर्म आती है. हमारा देश संस्कृति का देश है. मैं बहुत शर्मिंदा हो जाता हूं जब ऐसी वीडियोज को देखता हूं. हमारी युवा पीढ़ी के लिए इस सस्ती पॉपुलैरिटी को पाने की चाह में ये क्या हो रहा है?'
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.