
18 साल से अजय देवगन ने नहीं की बात, अनुभव सिन्हा को है दुख, बोले- नहीं जानता वजह
AajTak
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और अजय देवगन के बीच 18 सालों से कोई रिश्ता नहीं है. डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने कैश फिल्म में साथ काम किया था, इसके बाद उनकी कोशिशों के बावजूद अजय ने बात नहीं की. आखिर इसकी वजह क्या है, अनुभव ने बताया.
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने एक्टर अजय देवगन के साथ 2007 में आई फिल्म कैश में काम किया था. इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट किया था तो वहीं अजय बाकी कई स्टार्स के साथ लीड रोल में थे. फिल्म तो चली नहीं लेकिन साथ अजय से अनुभव के रिश्ते भी खराब कर गई. अनुभव ने बताया कि इस फिल्म के बाद से ही उनकी और अजय की कोई बातचीत नहीं हुई है. बावजूद इसके कि वो कई बार कोशिश कर चुके हैं, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं कि इसकी वजह क्या है?
18 साल से नहीं हुई बात
इस पर बात करते हुए अनुभव ने बातचीत में कहा कि अजय और मेरा कोई झगड़ा नहीं है, वो मुझसे बात नहीं करता. मुझे नहीं पता. ऐसा भी नहीं है कि हम सामने पड़े हों और उसने मुझसे बात नहीं की हो, हो सकता है ये मेरी मनगढ़ंत बात हो. मैंने उसको एक दो बार मैसेज किया था मिलने के लिए, उसका जवाब नहीं आया तो मैंने समझ लिया कि वो बात नहीं करना चाहता. हो सकता है उसके दिमाग से उतर गया हो, हो सकता है उसने पढ़ा न हो. लेकिन 2007 से लेकर आजतक मेरी उसकी कोई बातचीत नहीं हुई है. 18 साल हो गए.
कैश फिल्म के दौरान हुई अनबन?
पूछने पर कि आखिर अजय और अनुभव के बीच मैटर क्या हुआ था? वो बोले- कुछ नहीं हुआ था. वो फिल्म (कैश) के दौरान प्रोड्यूसर का और फाइनेंसर का डिसएग्रीमेंट हुआ था, तो न मैं प्रोड्यूसर-फाइनेंसर था न अजय ऐसा कुछ था. न ही गाने के किसी शूट को लेकर कोई विवाद था. अब क्या वजह रही, वो जानने के लिए तो मिलना पड़ेगा. अजय वो एक्टर हैं जो मेरे सबसे फेवरेट्स में रहे हैं. उनके साथ रहने में भी मजा आता है, वो यारों का यार टाइप आदमी है. अगर कोई दोस्त तकलीफ में होगा तो अजय सबसे पहले खड़ा होगा.
बीच में कुछ राजनीतिक बातों पर मैंने बहुत लोगों को बहुत कुछ कहा है. तो उसको भी कहा होगा शायद. बाकियों को भी कहा है, पर सबसे संबंध हैं. अब ऐसा कोई स्पेसिफिक मसला नहीं है, कि अनुभव तूने पीली जैकेट क्यों पहनी और मैंने कहा हो कि नहीं मैं तो पहनूंगा. मैं अजय को बहुत पसंद करता हूं एक शख्सियत और एक्टर के नाते मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.