![18 साल से अजय देवगन ने नहीं की बात, अनुभव सिन्हा को है दुख, बोले- नहीं जानता वजह](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ac5bed62d2f-anubhav-sinha--ajay-devgn-122927627-16x9.jpg)
18 साल से अजय देवगन ने नहीं की बात, अनुभव सिन्हा को है दुख, बोले- नहीं जानता वजह
AajTak
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और अजय देवगन के बीच 18 सालों से कोई रिश्ता नहीं है. डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने कैश फिल्म में साथ काम किया था, इसके बाद उनकी कोशिशों के बावजूद अजय ने बात नहीं की. आखिर इसकी वजह क्या है, अनुभव ने बताया.
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने एक्टर अजय देवगन के साथ 2007 में आई फिल्म कैश में काम किया था. इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट किया था तो वहीं अजय बाकी कई स्टार्स के साथ लीड रोल में थे. फिल्म तो चली नहीं लेकिन साथ अजय से अनुभव के रिश्ते भी खराब कर गई. अनुभव ने बताया कि इस फिल्म के बाद से ही उनकी और अजय की कोई बातचीत नहीं हुई है. बावजूद इसके कि वो कई बार कोशिश कर चुके हैं, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं कि इसकी वजह क्या है?
18 साल से नहीं हुई बात
इस पर बात करते हुए अनुभव ने बातचीत में कहा कि अजय और मेरा कोई झगड़ा नहीं है, वो मुझसे बात नहीं करता. मुझे नहीं पता. ऐसा भी नहीं है कि हम सामने पड़े हों और उसने मुझसे बात नहीं की हो, हो सकता है ये मेरी मनगढ़ंत बात हो. मैंने उसको एक दो बार मैसेज किया था मिलने के लिए, उसका जवाब नहीं आया तो मैंने समझ लिया कि वो बात नहीं करना चाहता. हो सकता है उसके दिमाग से उतर गया हो, हो सकता है उसने पढ़ा न हो. लेकिन 2007 से लेकर आजतक मेरी उसकी कोई बातचीत नहीं हुई है. 18 साल हो गए.
कैश फिल्म के दौरान हुई अनबन?
पूछने पर कि आखिर अजय और अनुभव के बीच मैटर क्या हुआ था? वो बोले- कुछ नहीं हुआ था. वो फिल्म (कैश) के दौरान प्रोड्यूसर का और फाइनेंसर का डिसएग्रीमेंट हुआ था, तो न मैं प्रोड्यूसर-फाइनेंसर था न अजय ऐसा कुछ था. न ही गाने के किसी शूट को लेकर कोई विवाद था. अब क्या वजह रही, वो जानने के लिए तो मिलना पड़ेगा. अजय वो एक्टर हैं जो मेरे सबसे फेवरेट्स में रहे हैं. उनके साथ रहने में भी मजा आता है, वो यारों का यार टाइप आदमी है. अगर कोई दोस्त तकलीफ में होगा तो अजय सबसे पहले खड़ा होगा.
बीच में कुछ राजनीतिक बातों पर मैंने बहुत लोगों को बहुत कुछ कहा है. तो उसको भी कहा होगा शायद. बाकियों को भी कहा है, पर सबसे संबंध हैं. अब ऐसा कोई स्पेसिफिक मसला नहीं है, कि अनुभव तूने पीली जैकेट क्यों पहनी और मैंने कहा हो कि नहीं मैं तो पहनूंगा. मैं अजय को बहुत पसंद करता हूं एक शख्सियत और एक्टर के नाते मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.