!['घर में रिकॉर्ड कर लो मेरा बयान', रणवीर इलाहबादिया की अपील, मुंबई पुलिस ने कर दी खारिज](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67addad77d2cc-comedy-not-my-forte-will-beerbiceps-ranveer-allahbadias-apology-work-100029481-16x9.png)
'घर में रिकॉर्ड कर लो मेरा बयान', रणवीर इलाहबादिया की अपील, मुंबई पुलिस ने कर दी खारिज
AajTak
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया को पुलिस अब तक दो समन भेज चुकी है, लेकिन वो पूछताछ से पीछे हट रहे हैं. उन्होंने पुलिस से निवेदन किया है कि उनसे उनके घर पर ही पूछताछ की जाए. हालांकि पुलिस ने उनकी इस रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया है.
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया अश्लील जोक्स मामले में फंसे हुए हैं. मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है. इस केस में मुंबई पुलिस ने रणवीर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो थाने नहीं पहुंचे. दूसरी बार समन दिए जाने पर यूट्यूबर ने दरख्वास्त की कि उनका बयान उनके घर पर ही लिया जाए.
रणवीर की विनती खारिज
आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक रणवीर ने खार पुलिस से निवेदन किया है कि उनका बयान उनके निवास स्थान पर ही रिकॉर्ड किया जाए. हालांकि मुंबई पुलिस ने उनकी इस गुजारिश को खारिज कर दिया. पुलिस ने साफ मना करते हुए कहा है कि रणवीर को खार पुलिस थाने में उपस्थित होना ही होगा.
बता दें, रणवीर को दुसरी बार पुलिस ने पूछताछ के लिए दूसरी बार समन भेजा था. इससे पहले उन्हें बुधवार को पुलिस की ओर से पूछताछ का बुलावा भेजा गया था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए थे. उन्होंने पहले समन का कोई जवाब नहीं दिया था.
अपूर्वा से भी हुई थी पूछताछ
बीते दिन बुधवार को पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा से भी पूछताछ की थी. जहां उनसे इंडियाज गॉट लेटेंट शो में जाने के पैसे मिले है या नहीं? कहीं शो के लिए उन्हें कोई स्क्रिप्ट दी गई थी या नहीं? जैसे सवाल पूछे गए थे.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.