
'गदर 2' के डायरेक्टर का पकड़ा गया झूठ, अमीषा पटेल ने वीडियो शेयर करके खोली पोल
AajTak
अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म गदर 2 के क्लाइमैक्स में वो विलेन को मारने वाली थीं, लेकिन डायरेक्टर अनिल शर्मा ने स्क्रिप्ट में बदलाव कर दिए. इसपर अनिल शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने बदलाव किए तो इसके बारे में अमीषा को बताया गया था और सबकुछ स्क्रिप्ट में था.
फिल्म 'गदर 2' साल 2023 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसने छप्परफाड़ कमाई की थी. फिल्म हिट हो गई, सबको सक्सेस भी मिल गई, लेकिन एक चीज है, जिसकी वजह से ये फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में आई हुई है. वो है अमीषा पटेल और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच क्लाइमैक्स को लेकर नोकझोंक.
अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के क्लाइमैक्स में वो विलेन को मारने वाली थीं, लेकिन डायरेक्टर अनिल शर्मा ने स्क्रिप्ट में बदलाव कर दिए. इसपर अनिल शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने बदलाव किए तो इसके बारे में अमीषा को बताया गया था और सबकुछ स्क्रिप्ट में था.
अमीषा ने शेयर की पोस्ट पर अमीषा ने X पर एक वीडियो शेयर कर फैन्स को सच्चाई से रूबरू कराया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनिल शर्मा, अमीषा और उनकी टीम को फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर बता रहे हैं. अमीषा ने कैप्शन में लिखा- मुझे नहीं पता कि ये देखने के बाद अनिल शर्मा सर क्या कहेंगे. ये वीडियो सबूत है उन चीजों का जो मैंने इंटरव्यू में कहा था. अनिल सर, ओपनली बता रहे हैं कि मैं ही विलेन को अंत में मारूंगी. क्योंकि आप लोगों ने ये देखना मिस कर दिया था, इसलिए मैं ये वीडियो यहां शेयर कर रही हूं, जिससे मैं खुद को साबित कर सकूं.
अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अमीषा ने जब कहा कि वो पाकिस्तान जाएंगी और विलेन को मारेंगी तो हम लोगों ने उन्हें मना किया था. साथ ही ये भी बताया था कि स्क्रिप्ट में ये पार्ट नहीं है. पाकिस्तान टूरिस्ट सेंटर है, क्या सबको लेकर जाए सनी देओल? बेटा वहां फंसा हुआ है, बीवी को भी ले जाए जाके? बीवी पर कोई आदमी बंदूक रख देगा और वो फंस जाएगा? पागल है क्या तारा सिंह?
अमीषा पटेल ने फिल्म में हुए बदलावों को लेकर काफी सारी बीतें कही थीं. साथ ही बताया था कि स्क्रिप्ट में कई बदलाव शूटिंग के दौरान किए गए. अमीषा और सनी को कई चीजों के बदलाव के बारे में पता ही नहीं था. रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल शर्मा 'गदर 3' बना सकते हैं. हालांकि, फिल्म में कास्ट क्या रहेगी, इसके बारे में अबतक कुछ पता नहीं लग पाया है.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.