
पुष्पा 2 के लिए टाली गई थी छावा की रिलीज! साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने माना एहसान, कहा ये
AajTak
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म 'छावा' पिछले साल 6 दिसंबर 2024 को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.
विक्की कौशल की फिल्म छावा का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. उनका ये इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म 'छावा' पिछले साल 6 दिसंबर 2024 को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी और इसकी टक्कर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' से होने वाली थी.
इस वजह से टली थी रिलीज डेट
इस बात का संकेत साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की सक्सेस मीट के दौरान दिया. फिल्म के सक्सेस मीट पर अल्लू अर्जुन ने फैंस के साथ-साथ फिल्म में योगदान देने वाले हर शख्स को धन्यवाद कहा. इसी दौरान उन्होंने बिना किसी फिल्म मेकर का नाम लिए बिना कहा, 'एक ही समय पर फिल्म रिलीज करने को लेकर जब मैंने हिंदी सिनेमा के एक फिल्म मेकर को फोन किया, तो उन्होंने हमारा बहुत साथ दिया. उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया.'
चूंकि उस समय 'पुष्पा 2' के साथ 'छावा' फिल्म ही रिलीज होने वाली थी. ऐसे में इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन फिल्म 'छावा' के बारे में ही बोल रहे हैं. यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी है.
'पुष्पा' की श्रीवल्ली बनेगी 'छावा' की येसुबाई
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2', 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले है.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.