![सर्वेः अमिताभ बच्चन नंबर 1 हीरो, तो एक्ट्रेस की लिस्ट में दीपिका पहली पसंद, जानें अक्षय-सलमान कौन-कौन से स्थान पर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ace86bd3faf-amitabh-bachchan-122857860-16x9.png)
सर्वेः अमिताभ बच्चन नंबर 1 हीरो, तो एक्ट्रेस की लिस्ट में दीपिका पहली पसंद, जानें अक्षय-सलमान कौन-कौन से स्थान पर
AajTak
सर्वे में पता लगा कि 82 साल के अमिताभ बच्चन देश के लोगों के लिए नम्बर वन हीरो हैं. इस सूची में दूसरे स्थान पर शाहरुख खान हैं, अल्लू अर्जुन तीसरे, सलमान खान चौथे और अक्षय कुमार पांचवें स्थान पर हैं.
India Today के Mood of the Nation (MOTN) सर्वे को CVoter द्वारा किया गया है. यह सर्वे 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया, जिसमें भारत के सभी लोकसभा क्षेत्रों के 54 हजार 418 लोगों से बातचीत की गई. इनके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70 हजार 705 लोगों की भी राय जानी गई.
इस प्रकार कुल MOTN रिपोर्ट को बनाने के लिए कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया. लोगों से कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को लेकर भी सवाल किए गए. उनसे उनकी पसंद और फेवरेट हीरो-हीरोइन के बारे में पूछा गया.
लिस्ट में नंबर वन हीरो अमिताभ बच्चन सर्वे में पता लगा कि 82 साल के अमिताभ बच्चन देश के लोगों के लिए नम्बर वन हीरो हैं. इस सूची में दूसरे स्थान पर शाहरुख खान हैं, अल्लू अर्जुन तीसरे, सलमान खान चौथे और अक्षय कुमार पांचवें स्थान पर हैं. वहीं नंबर वन हीरोइन दीपिका पादुकोण हैं और ऐश्वर्या राय बच्चन आज भी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
अरिजित सिंह को लोग मौजूदा समय का नंबर वन सिंगर मानते हैं और इस सूची में सोनू निगम दूसरे स्थान पर हैं, जुबिन नौटियाल तीसरे, यो यो हनी सिंह चौथे और दिलजीत दोसांझ पांचवें स्थान पर हैं.
आज भी ज्यादातर लोग फिल्मों को सिनेमा हॉल में जाकर देखते हैं. और इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिर टीवी पर फिल्मों को देखा जाता है. इस सर्वे का उद्देश्य देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को समझना था.
यह सर्वे CATI (कंप्यूटर असिस्टेड टेलीफोन इंटरव्यूइंग) पद्धति से किया गया, जिसमें रैंडम डायलिंग (RDD) तकनीक का उपयोग कर देशभर के लोगों से सवाल पूछे गए. सर्वे सभी टेलीकॉम सर्कल्स को कवर करता है और भारत की जनसंख्या का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.