![कपिल शर्मा शो में सालों किया काम, अब बोलीं सुमोना चक्रवर्ती- सबकुछ तो स्क्रिप्टेड...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ac7ef9ca4e8-sumona-chakravarti-125900157-16x9.jpg)
कपिल शर्मा शो में सालों किया काम, अब बोलीं सुमोना चक्रवर्ती- सबकुछ तो स्क्रिप्टेड...
AajTak
सुमोना ने एक यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान कहा कि कॉमेडी करना मुझे कुछ खास पसंद नहीं है. जब-जब मैंने कॉमेडी की है, मुझे काफी समय लगा है. मेरे पास मेरा पर्सनल सेंस ऑफ ह्यूमर है. पर वो कपिल के शो के लिए शायद सूट नहीं करता है.
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में काम किया है. कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल अदा करती नजर आई हैं, पर अभी सुमोना, कपिल के शो का हिस्सा नहीं हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुमोना ने बताया कि कॉमेडी उनके लिए एक्टिंग की तरह है. सबकुछ स्क्रिप्टेड है.
सुमोना को नहीं कॉमेडी पसंद सुमोना ने एक यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान कहा कि कॉमेडी करना मुझे कुछ खास पसंद नहीं है. जब-जब मैंने कॉमेडी की है, मुझे काफी समय लगा है. मेरे पास मेरा पर्सनल सेंस ऑफ ह्यूमर है. पर वो कपिल के शो के लिए शायद सूट नहीं करता है. तो मेरे लिए कपिल के शो में काम करना, प्योर एक्टिंग थी. मुझे लाइन्स पढ़कर याद करने में भी काफी समय लगता था. कॉमेडी करना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था.
"हमें जब स्क्रिप्ट मिलती थी. मैं उन लोगों में से एक होती थी, जो हाथ में पेन और पेपर लेकर बैठती थी. हाइलाइट करती थी, पढ़ती थी और फिर उन लाइन्स को याद करने की कोशिश करती थी. क्योंकि पंच लाइन्स होती थीं. और इससे भी ज्यादा मैं कपिल की लाइन्स भी थोड़ी याद रखती थी, क्योंकि टाइमिंग भी तो जरूरी होती है. कपिल ने अपनी लाइन्स बोल दीं और मैं चुप रही तो परेशानी हो जाती. इसलिए कई बार मैं कपिल की लाइन्स भी मेमोराइज करती थी, जिससे टाइमिंग करेक्ट बैठे."
"कोई एक्टर अगर ऑन द स्पॉट लाइन्स को थोड़ा बदलता था तो मैं फिर से स्क्रिप्ट पर आ जाती थी. मैं नहीं चाहती थी कि कुछ भी लाइन्स में बदलाव हो क्योंकि बाद में मुझे ही दिक्कत होती. मैं कपिल को काफी एडमायर करती हूं. पर कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं. इसलिए मैंने शो से दूरी बना ली थी."
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुमोना, ओटीटी की दुनिया में कुछ अलग तरह के किरदारों को अदा करना चाहती हैं. इसके अलावा फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं. सुमोना, पिछले कुछ समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन आखिरी बारी इन्हें 'खतरों के खिलाड़ी' में देखा गया था, जहां ये स्टंट परफॉर्म करती नजर आई थीं.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.