!['मुक्केबाज' स्टार विनीत कुमार का प्लान, बोले- साल में करना चाहते हूं कम से कम 3 फिल्में](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ac3a0cb0edb-actor-vineet-kumar-120455145-16x9.png)
'मुक्केबाज' स्टार विनीत कुमार का प्लान, बोले- साल में करना चाहते हूं कम से कम 3 फिल्में
AajTak
अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शको के दिल में खास पहचान बनाने वाले एक्टर विनीत कुमार के लिए एक्टिंग जुनून है. विनीत साल में कम से कम तीन फिल्में करना चाहते हैं. वह ऐसी फिल्में करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें कुछ अलग हटकर काम करने का मौका मिले.
अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शको के दिल में खास पहचान बनाने वाले एक्टर विनीत कुमार के लिए एक्टिंग जुनून है. वह इसके लिए दिन रात एक करके मेहनत करते हैं. एक तरह से यह उनका पहला प्यार है. उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर फिल्म लाइन को ज्वॉइन किया था. मूलरूप से बनारस के रहने वाले विनीत साल में कम से कम तीन फिल्में करना चाहते हैं. वह ऐसी फिल्में करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें कुछ अलग हटकर काम करने का मौका मिले. वो फिल्मों में कुछ नया करना चाहते हैं.
साल में कम से कम तीन फिल्में करना चाहते हैं विनीत
'मुक्केबाज' फिल्म के एक्टर विनीत का कहना है कि वो साल में कम से कम तीन फिल्में करना चाहते हैं. विनीत कहते हैं, 'मेरी कोशिश यह है कि मैं साल में एक फिल्म ऐसी करूं, जो 'फिल्म फेस्टिवल' में जाए. उसके अलावा साल में दो फिल्में और करूं. जिसमें एक फिल्म बड़े बजट के सितारों के साथ हो. फिर एक मध्यम दर्जे की फिल्म करना चाहूंगा, जिसमें कुछ नया प्रयोग कर सकूंगा.'
फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली थी पहचान
बनारस के रहने वाले विनीत ने आयुर्वेद में डॉक्टर की पढ़ाई की थी. लेकिन उन्हें एक्टर बनना था. ऐसे में वो बनारस की गलियां छोड़ मुंबई पहुंच जाते हैं अपना सपना पूरा करने. विनीत साल 2005 में एक टैलेंट हंट शो 'सुपरस्टार्स टैलेंट हंट' में हिस्सा लेने मुंबई आए थे. यहां वो एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर से मिले. महेश मांजरेकर ने विनीत को अपनी फिल्म 'सिटी ऑफ गोल्ड' में बड़ा रोल दिया था. उसके बाद उन्होंने कई छोटे-बड़े फिल्म किए. उन्हें पहचान 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली थी.
एक्टर विनीत की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह विक्की कौशल की फिल्म 'छावा', अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशांची, सनी देओल की फिल्म 'जाट' में नजर आने वाले हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.