![TV पर बढ़ेगा खौफ, 'डाकिनी' बनकर आ रही ये खूबसूरत एक्ट्रेस, प्रोमो ने बढ़ाई फैंस के बीच हलचल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ab0adf41177-20250211-113121743-16x9.png)
TV पर बढ़ेगा खौफ, 'डाकिनी' बनकर आ रही ये खूबसूरत एक्ट्रेस, प्रोमो ने बढ़ाई फैंस के बीच हलचल
AajTak
सोनी टीवी पर नया शो 'आमि डाकिनी' 24 फरवरी से शुरू होगा. लीड रोल में रोहित चंदेल और शीन दास को कास्ट किया गया है. डरावनी डाकिनी का किरदार शीन दास प्ले कर रही हैं. यूजर्स का मानना है ये शो स्त्री 3 और भूलभुलैया 3 का मिक्स है.
टीवी पर सास बहू शोज का वही डेली ड्रामा देखकर बोर हो चुके हैं, तो चिंता छोड़िए. आपके लिए सोनी टीवी ला रहा है एक ब्रैंड न्यू हॉरर शो. नाम है 'आमि डाकिनी'. सालों पहले टेलीकास्ट हुआ शो आहट देखकर अगर आपकी चीखें निकली हों, तो 'आमि डाकिनी' इस खौफ का लेवल दोगुना करने आ रहा है. शो के प्रोमो ने ऑडियंस के बीच हलचल मचा रखी है.
डर का लेवल होगा दोगुना, शुरू होगा 'आमि डाकिनी'
सोनी टीवी पर ये नया शो 24 फरवरी से शुरू होगा. लीड रोल में रोहित चंदेल और शीन दास को कास्ट किया गया है. डरावनी डाकिनी का किरदार शीन दास प्ले कर रही हैं. चुड़ैल बनीं शीन के किरदार की आत्मा जिंदगी और मौत के बीच फंसी है. वो अपने अधूरे प्यार और अन्याय का बदला लेना चाहती है. खोए हुए पति को सालों से ढूंढ रही है.
प्रोमो के मुताबिक, शो की कहानी कोलकाता पर बेस्ड है. चुड़ैल को अपने पति की तलाश है. वो हवेली में आए नए शादीशुदा जोड़े से पूछती है- क्या तुम मेरे पति हो? शो के इंटेंस टीजर और प्रोमो काफी प्रॉमिसिंग हैं. अब शो को बार्क रेटिंग में कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, ये तो वक्त ही बताएगा. सास बहू और रियलिटी शोज के बीच हॉरर शो का दमखम देखना दिलचस्प होने वाला है.
यूजर्स का मानना है ये शो स्त्री 3 और भूलभुलैया 3 का मिक्स है. एक ने लिखा- ये टीजर स्त्री 3 की वाइब्स दे रहा है. कईयों ने आहट शो के लौटने पर खुशी जताई है. मेकर्स का दावा है ये शो आहट से ज्यादा डरावना होगा. लीड एक्टर रोहित इस नए शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. शीन को डरावनी चुड़ैल के रोल में देखने को फैंस एक्साइटेड हैं. शो में वो नई नवेली दुल्हन बनी हैं, जो लाल जोड़े में घूंघट से अपने चेहरे को छिपाए रखती है.
कौन हैं शीन दास? शीन इंडियन टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. उन्होंने पिया अलबेला, ये है आशिकी, शादी के सियापे, दादी अम्मा मान जाओ, इंडिया वाली मां शो में काम किया है. शीन ने ओटीटी शो तनाव में अपने काम से इंप्रेस किया. शो पिया अलबेला से उन्हें फेम मिला है. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनकी खूबसूरती के फैंस के बीच चर्चे रहते हैं.