![डायरेक्टर ने 215 लड़कियों को किया रिजेक्ट, रोना देखकर PAK एक्ट्रेस को दी 'सनम तेरी कसम'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67aa30958b56e-sanam-teri-kasam-105959329-16x9.jpg)
डायरेक्टर ने 215 लड़कियों को किया रिजेक्ट, रोना देखकर PAK एक्ट्रेस को दी 'सनम तेरी कसम'
AajTak
वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी 2025 को ये फिल्म 9 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इस बार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. हर्षवर्धन राणे और मावरा की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस के दिलों को छू रही है.
'सनम तेरी कसम' इंडियन सिनेमा की एक ऐसी फिल्म है, जो 2016 में रिलीज हुई थी. मगर उस वक्त फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. लेकिन अब 9 साल बाद इस फिल्म को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. री-रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है.
क्यों Pak एक्ट्रेस को मेकर्स ने किया था कास्ट?
बता दें कि 'सनम तेरी कसम' फिल्म से पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. मगर उस वक्त फिल्म फ्लॉप होने की वजह से मावरा को भी भारत में खास पहचान नहीं मिली थी. लेकिन अब फिल्म के री-रिलीज होने पर मूवी के साथ मावरा की खूबसूरती की भी खूब तारीफ हो रही है.
मावरा फिल्म की लीड हीरोइन थीं. उन्होंने बेहद सादगी से अपना किरदार निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए करीब 215 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था. लेकिन सबको पीछे छोड़ते हुए मावरा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर चुना गया था.
दरअसल, मावरा ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें फिल्म में खास वजह से सेलेक्ट किया गया था. एक्ट्रेस ने कहा था- मुझे बताया गया था कि इस रोल के लिए करीब 215 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन कोई भी रोते हुए ज्यादा खूबसूरत नहीं लग रही थी. फिल्म में कई सारे इमोशनल सीन्स थे. इसलिए कास्टिंग के वक्त ये एक अहम फैक्टर था. मगर आखिर में मुझे ये रोल मिला, क्योंकि मैंने इमोशनल मोमेंट में भी काफी ग्रेसफुली मैनेज किया.
9 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर चला फिल्म का जादू