![सोशल मीडिया पर कॉमेडी, फिल्मों में क्यों सीरियस रोल करती हैं विद्या बालन? बताई वजह](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ab2f4cdfdf4-bollywood-actress-vidya-balan-150330528-16x9.jpg)
सोशल मीडिया पर कॉमेडी, फिल्मों में क्यों सीरियस रोल करती हैं विद्या बालन? बताई वजह
AajTak
सोशल मीडिया के बारे में विद्या ने कहा, 'मेरी सोशल मीडिया की छवि मेरी ऑनस्क्रीन दिखने वाली छवि से बहुत अलग है. बात ऐसी है कि मुझे कॉमेडी पसंद है और मुझे स्क्रीन पर वो करने का मौका नहीं मिल रहा है. तो मैं अपने इस शौक को पूरा करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती हूं .
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है. उन्होंने सीरियल्स से लेकर फिल्मों तक में अपनी एक्टिंग का परचम लहराया है. लेकिन विद्या को अक्सर उनके फैशन और लुक के लिए ट्रोल किया गया है. फिर उन्होंने लेजेंड्री एक्ट्रेस रेखा की तरह साड़ियों को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाया और लोगों के मुंह पर ताला लगाया.
हाल ही में दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विद्या बालन ने अपने पर्सनल स्टाइल और साड़ियों के लिए अपने प्यार के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने साथ ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में खुद की खोज के दौरान सबसे बड़ी सीख के बारे में भी बताया.
विद्या के लिए फैशन के मायने क्या?
विद्या कहती हैं कि, 'मेरे लिए फैशन एक पर्सनल स्टाइल है क्योंकि ये दर्शाता है कि हम कौन हैं? मुझे ऐसा लगता है कि हम सभी का अपना एक पर्सनल स्टाइल होता है और हम वही चुनते हैं जो हमें हम जैसा बनाता है. कांजीवरम मेरी सबसे पसंदीदा साड़ी है. जब मैं 18 साल की थी, तब मेरे माता-पिता ने मुझे मेरी पहली कांजीवरम साड़ी दिलवाई थी. उनके साथ मेरी ये डील थी कि मेरे हर जन्मदिन पर वो मुझे कांजीवरम साड़ी गिफ्ट करेंगे. काफी लंबे समय तक उन्होंने ये किया भी, लेकिन कुछ साल पहले जब मैंने उनसे कहा कि अब हमें ये बंद करना चाहिए, तब जाकर ये सिलसिला खत्म हुआ.
''इसे बंद करने की वजह ये थी कि मुझे बहुत कम चांस मिलता है साड़ुियों को रिपीट करने का. कांजीवरम पर जो काम किया होता है वो बहुत बेशकीमती होता है, वो सिर्फ अलमारी में रखने लायक नहीं होता है. इसलिए जब मैं साड़ी पहनती हूं तो मेरे इर्द-गिर्द जो भी लोग मौजूद होते हैं, जैसे मेरे दोस्त या कलीग्स, मैं उन सबसे पूछ लेती हूं कि जो मैंने पहना है, अगर उसमें से आप लोगों को कुछ भी चीज पसंद है तो बता दो, जिससे मैं वो उनको दे दूं और रखे-रखे खराब न हों.
फैमिली सपोर्ट से आसान हुई जर्नी