)
वो 10 देश, जिनके पास है सैन्य विमानों का सबसे बड़ा और खतरनाक बेड़ा, जानें- भारत का नंबर
Zee News
Indian Military Aircraft Fleet: 2025 में सैन्य विमान बेड़े के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है, जिसके पास कुल 13,043 विमान बेड़े हैं. उसके बाद रूस, चीन और भारत का स्थान है.
Most Powerful Military Aircraft Fleet: किसी देश की सैन्य शक्ति को अक्सर उसकी वायु सेना के आकार और क्षमता से मापा जाता है. रक्षा, निगरानी और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सैन्य विमानों का एक मजबूत बेड़ा महत्वपूर्ण है. हम ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके 2025 में अपने बेड़े के आकार, तकनीक और वैश्विक प्रभाव के आधार पर सबसे शक्तिशाली वायु सेना होने की उम्मीद है.

India China News: भारत और चीन के बीच क्षमताओं में एक बहुत बड़ा अंतर महसूस हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) और निजी उद्योग के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए इसका आकलन करने और सुधारात्मक उपाय सुझाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया था.