वरुण धवन को अगला सुपरस्टार बनाने चले थे एटली, एक ही वीकेंड में 'बेबी जॉन' ने तोड़ा दम, 'पुष्पा 2' ने मारी बाजी
AajTak
वरुण की फिल्म जिस दिन से रिलीज हुई है, तबसे लेकर सन्डे तक 'पुष्पा 2' करीब 55 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. अगर 'बेबी जॉन' एक अच्छी फिल्म होती तो ये ऑडियंस उसके हिस्से आनी थी. लेकिन नई फिल्म के दमदार ना निकलने से अल्लू अर्जुन की फिल्म का भला हो गया.
शाहरुख खान के साथ 'जवान' जैसी तगड़ी ब्लॉकबस्टर डिलीवर करने वाले फिल्ममेकर एटली की नई फिल्म 'बेबी जॉन' के लिए जनता की एक्साइटमेंट बहुत जोरदार बनी हुई थी. वरुण धवन स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से जनता को लगने लगा था कि ये धमाकेदार ब्लॉकबस्टर होने वाली है. मगर क्रिसमस के दिन रिलीज हुई 'बेबी जॉन' जनता को बिल्कुल भी नहीं भाई.
फिल्म के रिव्यू और जनता का वर्ड ऑफ माउथ इतना नेगेटिव रहा कि पहले ही दिन फिल्म की शुरुआत बहुत ठंडी रही. दूसरे दिन के बाद तो 'बेबी जॉन' ऐसी गिरी कि फिर इसका थिएटर्स में टिके रह पाना मुश्किल हो गया. बुधवार को रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म 5 ही दिन में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने के लिए तैयार नजर आ रही है.
संडे को ठंडा रहा 'बेबी जॉन' का बिजनेस पहले दिन 11.25 करोड़ का कलेक्शन करने वाली 'बेबी जॉन' दूसरे दिन 5.13 करोड़ ही कमा सकी थी. शुक्रवार को फिल्म की कमाई और भी गिरी और केवल 3.30 करोड़ का ही कलेक्शन हुआ. वीकेंड और न्यू ईयर वाली वाईब भी फिल्म का कुछ ख़ास भला नहीं कर सकीं और शनिवार को बहुत थोड़े से जम्प के साथ 4.20 तक पहुंची.
संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि 'बेबी जॉन' ने पांचवें दिन 5 करोड़ रुपये से कम ही कलेक्शन किया है. क्रिसमस और न्यू ईयर वाले माहौल के बीच रिलीज हुई 'बेबी जॉन' ने 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से कम ही कलेक्शन किया है.
'पुष्पा 2' का दमदार भौकाल अल्लू अर्जुन की धाकड़ ब्लॉकबस्टर अभी भी स्लो होने के मूड में नहीं है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई 'पुष्पा 2' ने सन्डे को 13 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है, जो 'बेबी जॉन' के मुकाबले ऑलमोस्ट तीन गुना है. वरुण की फिल्म जिस दिन से रिलीज हुई है, तबसे लेकर सन्डे तक 'पुष्पा 2' करीब 55 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. अगर 'बेबी जॉन' एक अच्छी फिल्म होती तो ये ऑडियंस उसके हिस्से आनी थी. लेकिन नई फिल्म के दमदार ना निकलने से अल्लू अर्जुन की फिल्म का भला हो गया जो अबतक हिंदी में 770 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है और जल्द ही 800 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है.
'बेबी जॉन' के प्रमोशंस के वक्त एटली ने एक इवेंट में कहा था, 'वरुण धवन के रूप में हम एक और सुपरस्टार क्रिएट करने जा रहे हैं. 'एनिमल' ने जो काम रणबीर कपूर के लिए किया, ईश्वर के आशीर्वाद से 'बेबी जॉन' वो काम वरुण धवन के लिए करेगी.' लेकिन वरुण की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जो हश्र हो रहा है, उसे देखने के बाद तो अब एटली को भी अपने इस स्टेटमेंट पर पछतावा हो रहा होगा.
'बॉलीवुड के बाप नहीं हो', नागा वामसी पर बिफरे डायरेक्टर संजय गुप्ता, बोनी कपूर संग किया था मिसबिहेव
बोनी कपूर और नागा वामसी की हीटेड कॉन्वर्जेशन ने नई बहस छेड़ दी है. डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने नागा के हर सवाल का जवाब देते हुए उनका बोनी कपूर से बेतुके लहजे में बात करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. संजय ने पोस्ट शेयर कर उन्हें घटिया कहा है.
साल 2025 अब बस कुछ ही पल दूर है. बीता साल, फिल्म प्रेमियों के लिए काफी खास रहा. कई सारी फिल्में ऐसी रिलीज हुई जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला. अब साल 2025 में भी कई सारी फिल्में हैं जो रिलीज होने के लिए तैयार है. आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ी हुई है.