सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' का सेट कैसा है सेट, एक्ट्रेस परख मदान ने दिया पूरा टूर
AajTak
किसी भी फिल्म या सीरियल को शूट करने के लिए अलग-अलग तरह के सेट को बनाया जाता है. हर सीरियल में कहानी के हिसाब से सेट बनते हैं. जी टीवी के सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में भी कहानी के हिसाब से हमें अलग-अलग सीन दिखाए जाते हैं. आज, हम आपको सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' के सेट का टूर कराएंगे.
किसी भी फिल्म या सीरियल को शूट करने के लिए अलग-अलग तरह के सेट को बनाया जाता है. हर सीरियल में कहानी के हिसाब से सेट बनते हैं. जी टीवी के सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में भी कहानी के हिसाब से हमें अलग-अलग सीन दिखाए जाते हैं. जिसमें कभी बाजार, घर, कमरा और गली को दिखाया जाता है. आज, हम आपको सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' के सेट का टूर कराएंगे.
सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' के सेट का टूर
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची थी जहां वो एक्ट्रेस परख मदान से मिले. परख ने अपने शो के सेट की सैर अपने फैंस और ऑडियंस को कराई, जो शो देखते आए हैं. परख ने पहले अपने बाजार की सैर कराई जिसे कभी लक्ष्मी के घर के बाहर की जगह बन जाती है तो कभी उसे फैक्टरी का गोदाम बना दिया जाता है. इसके बाद वो अपने सीरियल में दिखाए जाने वाले घर के बाहर की जगह में ले जाती हैं जहां दिवाली का सेटअप किया गया था.
देखें सीरियल भाग्य लक्ष्मी का सेट टूर परख मदान के साथ:
इसके बाद, परख अपने घर के अंदर वाले सेट पर ले गईं जहां ऋषि और सोनल का सीन चल रहा था. उन्होंने इसके बाद अपने आलीशान दिखाए जाने वाले महल के सेट का भी टूर दिया. ऑडियंस को जो भी सीरियल में दिखाया जाता है, असलियत में वैसा बिलकुल नहीं होता है. कैमरामैन अपनी कला और लाइटिंग का इस्तेमाल करके सीन को खूबसूरत बनाते हैं जो देखने में लोगों को मजा आता है. परख ने इसी बीच अपना गॉसिप एरिया भी दिखाया जहां वो और बाकी एक्टर्स बैठकर बातें करते हैं. जाते-जाते उन्होंने अपने सीरियल के कास्ट से भी मिलवाया जिन्होंने सीरियल के शूट करने के तरीके के बारे में बात की.