'नहीं किया बोनी कपूर का अपमान', प्रोड्यूसर नागा वामसी की सफाई, हंसल मेहता ने ली चुटकी
AajTak
नागा वामसी ने एक राउंड द टेबल बातचीत के दौरान बोनी कपूर की बातो पर असहमति जताते हुए कहा था कि साउथ सिनेमा ने हिंदी सिनेमा को नया रूप दिया है. वो बोले थे पुष्पा 2 का एक दिन 86 करोड़ का बिजनेस करना, बॉलीवुड की नींद उड़ा गया था. वो अभी तक बांद्रा और जुहु के लिए ही फिल्में बना रहे थे. वामसी की ये बातें हंसल मेहता और सिद्धार्थ आनंद को भी रास नहीं आई.
फिल्ममेकर्स बोनी कपूर और नागा वामसी की बातचीत का सिलसिला बढ़कर एक बहस का रूप ले चुका है. बीते दिन डायरेक्टर संजय गुप्ता ने रिएक्ट करते हुए नागा को घटिया करार दिया था. वहीं अब फिल्म मेकर्स हंसल मेहता और सिद्धार्थ आनंद ने भी रिएक्ट किया है. हालांकि मामले को तूल मिलता देख वामसी भी चुप नहीं रहे, उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर अपनी सफाई दी है.
नागा वामसी ने एक राउंड द टेबल बातचीत के दौरान बोनी कपूर की बातों पर असहमति जताते हुए कहा था कि साउथ सिनेमा ने हिंदी सिनेमा को नया रूप दिया है. वो बोले थे पुष्पा 2 का एक दिन 86 करोड़ का बिजनेस करना, बॉलीवुड की नींद उड़ा गया था. वो अभी तक बांद्रा और जुहु के लिए ही फिल्में बना रहे थे. वामसी की ये बातें हंसल मेहता और सिद्धार्थ आनंद को भी रास नहीं आई.
हंसल ने किया पॉइंट आउट
हंसल ने लिखा, 'क्योंकि ये व्यक्ति, श्री नागा वामसी, इतने अहंकारी हो रहे थे और अब मुझे पता है कि वो कौन हैं? तो बता दूं कि प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी लेटेस्ट हिट, लकी भास्कर है, जो एक स्कैम सीरीज से उधार लेकर बनाई गई है. हर कोई जीतता है. कोई भी दूसरे से बड़ा नहीं है. इस तरह की सोच विनाशकारी हो सकती है. अहंकार और भी बुरा है. मेरे टाइमलाइन पर आने वाले सभी नफरत करने वालों के लिए- 2025 में मिलते हैं. दोस्त, तुम जो भी हो चिल करो, मैं मुंबई में रहता हूं और बहुत चैन से सो रहा हूं.
हंसल के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी वामसी को जवाब देते हुए लिखा, 'मुंबई हमेशा से वो शहर रहा है जो कभी नहीं सोता. कोई बात नहीं, लगता है कुछ अब भी हमारी असली मुंबई से वाकिफ नहीं हैं. और एक बात, मैं सही में सिर्फ बांद्रा और जुहु में ही रहा हूं.'
वामसी ने दी सफाई