'नहीं बची मुझमें लड़ने की ताकत', अनुराग कश्यप का दर्द, बताया क्यों रिलीज नहीं हुई फिल्म 'कैनेडी'?
AajTak
अनुराग पिछले काफी समय से बॉलीवुड में अपनी कोई फिल्म रिलीज नहीं कर पाए हैं. डायरेक्टर साल 2023 में अपनी फिल्म 'कैनेडी' लेकर आए थे जो कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी प्रीमियर की गई थी. लेकिन इंडिया में अभी तक रिलीज नहीं हो पाई. अब, अनुराग ने फिल्म रिलीज नहीं होने की वजह बताई है.
बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया है. उनका कहना है कि वो अब अपनी ही इंडस्ट्री से परेशान हो गए हैं. उनका ये फैसला कई लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन गया है. सभी लोग अब हिंदी सिनेमा में मौजूद लोगों पर सवाल उठा रहे हैं.
अनुराग पिछले काफी समय से बॉलीवुड में अपनी कोई फिल्म रिलीज नहीं कर पाए हैं. वो इस दौरान साउथ में काफी फिल्मों में दिखे. डायरेक्टर साल 2023 में अपनी फिल्म 'कैनेडी' लेकर आए थे जो कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी प्रीमियर की गई थी.
कहां है अनुराग की फिल्म 'कैनेडी'?
अनुराग की फिल्म 'कैनेडी' को लोगों ने काफी प्यार दिया था, लेकिन उनकी ये फिल्म इंडिया में रिलीज नहीं हुई थी. अब, हाल ही में डायरेक्टर ने अपनी फिल्म रिलीज ना होने का कारण बताया है. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी करीब 5 फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है. लेकिन उनमें ताकत नहीं बची उन फिल्मों की रिलीज के लिए लड़ने की.
अनुराग ने कहा, 'मैंने पांच फिल्में बनाई हैं जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है. कहां है कैनेडी? किसके हाथों में है कैनेडी? वो उन लोगों के हाथों में है जिन्होंने आजतक फिल्में नहीं बनाई. जिन लोगों ने स्टूडियो में कैनेडी बनाई थी वो सब चले गए. अब जो लोग बचे हैं उन्हें ये कहा गया है कि आप अपनी हिस्सेदारी बढ़ाओ, मुनाफा कमाओ और पैसा वापसी लाओ. यही सब बचा है बस.'
'किसी को फिल्मों में रुचि नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कैनेडी कान्स फेस्टिवल में गई थी. इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उसे इतना बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला था फिल्म फेस्टिवल में. आप इंडिया के बाहर भूल जाइए, उन्होंने इंडिया में देखा कि कैसा फिल्म का स्वागत हुआ था. लेकिन कहां है फिल्म?'
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.