'एक्टर्स को खड़े-खड़े सेट से निकाला है', 'अनुपमा' प्रोड्यूसर ने दिखाए तेवर, एक्टर अरिजीत तनेजा बोले- तुम भगवान नहीं...
AajTak
प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपने शोज से बैक टू बैक तीन एक्टर्स को बाहर किया है. शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे के बाद अलीशा पवीना को रातोरात शो से निकाला. एक पॉडकास्ट में राजन शाही ने इन मुद्दों पर रिएक्ट किया है. प्रोड्यूसर का जवाब सुनकर टीवी के दो एक्टर्स ने उन्हें कॉल आउट किया है.
प्रोड्यूसर राजन शाही विवादों में हैं. अपने शोज से वो कई एक्टर्स को अभी तक टर्मिनेट कर चुके हैं. हालिया मामलों की बात करें तो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से प्रतीक्षा होनमुखे, शहजादा धामी को उन्होंने अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते बाहर किया था. इसके बाद 'अनुपमा' में राही का रोल निभा रहीं अलीशा पवीना का 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट बस 2 महीने में खत्म किया. इस पूरे वाकये पर एक पॉडकास्ट में राजन शाही ने रिएक्ट किया है.
क्या बोले राजन शाही?
उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कहते हैं- मैंने अपने दो एक्टर्स (शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे) को खड़े खड़े सेट से बाहर निकाला है. वो शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में चौथे लीड थे. तीन महीने उस लड़की पर इंवेस्ट किया. उसे ग्रूम किया. इस चीज के बारे में सोशल मीडिया पर काफी कुछ आ चुका है. मैंने सीधे शब्दों में कहा- अगर आप मेरे हेयर ड्रेसर, मेकअप मैन, स्पॉट दादा और एसोसिएट डायरेक्टर का अपमान करोगे तो मेरे सेट से बाहर निकलो. मैंने चैनल को तीन बार इसके बारे में बताया था. हाल ही में मैंने अपने 'अनुपमा' शो से एक एक्ट्रेस (अलीशा परवीन) को बाहर किया. इस बारे में अभी मैं ज्यादा नहीं बोल रहा हूं, शो की अपनी एक एक्टर मैं इज्जत रख रहा हूं.
निशाने पर राजन शाही राजन शाही के इस वीडियो को देख टीवी के दो स्टार्स ने रिएक्ट करते हुए प्रोड्यूसर पर निशाना साधा है. अरिजीत तनेजा ने ट्वीट कर लिखा- ये कहानी का एक तरफा पक्ष है. कैसे सारे एक्टर्स गलत हो गए और ये साधु हैं? क्योंकि एक्टर्स को आसानी से टारगेट किया जा सकता है और ये इंसान तो जैसे भगवान है. एक्ट्रेस शालिनी कपूर ने भी कमेंट कर लिखा- तो इसका मतलब ये है कि आप एक्टर्स की बेइज्जती करते हो? जब डायरेक्टर्स बदतमीजी करें तो क्या उन्हें भी निकाल दिया जाना चाहिए? सभी रूल्स एक तरफा होते हैं...
'ट्रोल हुए प्रोड्यूसर
यूजर्स ने भी राजन शाही को निशाने पर लिया है. एक यूजर ने लिखा- राजन शाही के खिलाफ भी एक्शन लिया जाना चाहिए. दूसरे ने कहा- इन्हें शोज के नंबर 1 होने का ईगो हो गया है. लोगों को इनके टॉक्सिक शोज देखना बंद कर देना चाहिए. एक्टर्स को सपोर्ट करते हुए यूजर्स ने राजन शाही पर हमला किया है. शख्स ने लिखा- राजन को घमंड है. ये एक्टर्स पर दोष मढ़ते हैं कम टीआरपी का, बल्कि इन्हें अपनी टीम और राइटर्स को बदलने की जरूरत है. दूसरे ने कहा- सबसे बड़ी दिक्कत अनुपमा यानी रुपाली गांगुली है फिर ये राजन शाही. इन्हें अपने आगे सारे एक्टर्स बेकार लगते हैं.