
'अनुष्का को विराट के सामने दीदी बोलो', जब अभिषेक बच्चन ने दी थी हॉकी प्लेयर को ये सलाह, मजेदार है किस्सा
AajTak
हॉकी प्लेयर पीआर श्रीजेश ने हाल ही में विराट-अनुष्का से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. श्रीजेश ने एक अवॉर्ड इवेंट में अनुष्का शर्मा को दीदी बुलाया था, ऐसा उन्होंने अभिषेक बच्चन के कहने पर किया था. श्रीजेश ने इस पूरे किस्से को बताया है कि कैसे उनसे दीदी कहलवाया गया था.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल में से एक हैं. दोनों की डेटिंग लाइफ काफी रोचक रही है. दोनों मीडिया में एक दूसरे के बारे में बात नहीं करते थे, लेकिन अपने प्यार को एक दूसरे के लिए साझा करने में कभी कसर नहीं छोड़ते थे.
विराट-अनुष्का ने एक साथ कई सारे मुकाम हासिल किए हैं. दोनों कई एनजीओ समेत ब्रैंड्स भी चलाते हैं. दोनों ने साथ मिलकर देश की बड़ी स्पोर्ट्स पर्सनालिटीज को सम्मानित करने के लिए एक अवॉर्ड सेरेमनी की भी शुरुआत की जिसे 'इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स' के नाम से जाना जाता है.
विराट-अनुष्का के साथ हॉकी प्लेयर ने की मस्ती
इवेंट में कई बड़े स्पोर्ट्स प्लेयर्स आते हैं. हाल ही में फेमस हॉकी प्लेयर पी.आर.श्रीजेश ने विराट-अनुष्का के साथ हुए एक मजेदार किस्से के बारे में बताया जिसमें बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी शामिल थे. उस समय श्रीजेश को अवॉर्ड मिला था जो उन्हें अभिषेक ने दिया था. अवॉर्ड मिलने के बाद, श्रीजेश विराट-अनुष्का को धन्यवाद कर रहे थे जिसमें उन्होंने पहले अनुष्का को उनके नाम से पुकारा था. लेकिन बाद में उन्होंने तुरंत अनुष्का दीदी बोला जिससे वहां मौजूद हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया था.
श्रीजेश ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'वो मुझे अभिषेक (बच्चन) सर ने कहा था, उन्होंने मुझसे वो कराया था. वो मेरा स्टेटमेंट नहीं था. मैंने जब दोनों को थैंक्स बोला, तो अभिषेक सर पीछे से आकर बोले कि श्री अनुष्का नहीं, अनुष्का दीदी बोलो. फिर मैंने अपनी गलती सुधारी. उस समय उन्होंने मुझे कट कर दिया था. वो विराट-अनुष्का का रिएक्शन दिखा रहे थे. लेकिन अभिषेक सर ने मुझे क्या कहा वो नहीं दिखाया तो किसी को पता नहीं है.'
काफी समय से बड़े पर्दे से गायब अनुष्का शर्मा

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.