'CID' के स्टंट्स नहीं आसान, एसीपी प्रद्युमन-दया मरते मरते बचे थे, हैरान कर देगा वाकया
AajTak
CID शो में एक्टर्स कई खतरनाक स्टंट्स करते दिखाई दिए थे, जिसमें उनकी जान का खतरा भी बना रहा. हाल ही में एक इंटरव्यू में दयानंद शेट्टी ने बताया कि वो एक बार ऋषिकेश में शो की शूटिंग करते वक्त गंगा नदी में डूब गए थे जिसमें शायद उनकी जान जा सकती थी.
टीवी इतिहास का सबसे पुराना और सक्सेसफुल शो 'CID' अब एक बार फिर अपने फैंस को एंटरटेन करने वापस आ गया है. करीब 25 साल पुराने इतिहास वाला ये शो लोगों की पसंद अभी तक बना हुआ है. शो में दिखाए हुए किरदार हर किसी के फेवरेट बन चुके हैं. उन किरदारों का जुड़ाव फैंस से इस कदर बन गया है कि वो अब किसी और को उन्हें निभाता हुआ नहीं देख सकते.
सीरियल में 'एसीपी प्रद्युमन', 'दया' और 'अभिजीत' का किरदार निभाने वाले एक्टर्स दयानंद शेट्टी, शिवाजी साटम और आदित्य श्रीवास्तव ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपने शो से जुड़ी कई रोचक बातें की. उन्होंने शो की लीगेसी से लेकर फैंस के प्यार की सराहना की.
'खतरनाक स्टंट्स भी CID में किए हैं'
'CID' में दिखाए गए क्राइम सीन और उसको लेकर होने वाली इंवेस्टिगेशन में कई बार एक्टर्स जबरदस्त एक्शन सीन्स भी किया करते हैं. कई सीन्स में उनकी जान का खतरा भी बना रहता है. शो में काम कर रहे तीनों कलाकार ने भी अपने स्टंट्स पर खुलकर बात की. दयानंद शेट्टी ने बताया कि कैसे वो एक बार मरते-मरते भी बचे थे.
दयानंद शेट्टी ने बताया कि वो एक बार ऋषिकेश में शो की शूटिंग कर रहे थे जहां एक सीन था जिसमें वो एक राफ्ट पर बैठे हैं. वहां मौजूद एक्टर शिवाजी साटम ने बताया कि राफ्टिंग करते वक्त दया तो गंगा में डूब गए थे, 200 फीट तक पानी के अंदर दिखे ही नहीं थे. इसी बीच दयानंद ने कहा कि उन्हें लगा था कि उनका सफर खत्म हो गया है, वो एपिसोड उनका आखिरी होगा.
पानी में डूबे, मरते-मरते बचे थे दयानंद शेट्टी