तापसी पन्नू ने सबसे छिपाकर रखी वेडिंग फोटोज, पति ने शेयर कर दी, आपने देखी?
AajTak
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पिछले साल मार्च में अपने विदेशी बॉयफ्रेंड से शादी की थी. एक्ट्रेस ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. एक्ट्रेस के पति मैथियास ने साल के अंत में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है.
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पिछले साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से शादी की थी. उनके पति मैथियास ने साल 2024 को अनोखे तरह से अलविदा किया है. पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी और तापसी की शादी की तस्वीर साझा की है.
मैथियास ने शेयर की तस्वीर
अपने इस्टाग्राम हेंडल पर बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपनी और एक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक मोनोक्रोम फोटो शेयर किया है. जिसमें दोनों शादी की रजिस्ट्रर करने के लिए साइन कर रहें हैं. मैथियास लिखते हैं," 2024 मेरे लिए बेहद खास रहा. वह लिखते हैं 2024 वह साल था जब मेरी ग्रलफ्रैंड मेरी पत्नी बन गई. मेरा परिवार बड़ा हो गया. मैं सबको अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं."
शादी में बेहद कम लोग हुए थे शामिल
तापसी पन्नू और मैथियास ने पिछले साल 23 मार्च 2024 को उदयपुर में पारंपरिक तरीके से शादी की थी. इस शादी में बहुत कम लोगों को बुलाया गया था. इस शादी सामारोह में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. जिसमें अनुराग कश्यप, पावेल गुलाटी और कनिका ढिल्लों सहित कुछ सेलिब्रिटी भी शामिल हुए थे.
तापसी ने शादी की फोटो अब तक शेयर नहीं की थी