सीरियल 'माटी से बंधी डोर' के सेट पर हुई आलू चाट की पार्टी, एक्टर्स ने बताया डाइट प्लान
AajTak
स्टार प्लस के सीरियल 'माटी से बंधी डोर' के सेट पर सास बहू बेटियां की टीम पहुंचीं. जहां एक्टर्स आलू चाट की पार्टी कर रहे थे. सभी ने अपने खाने-पीने के शौक को लेकर खुलकर बात की और अपने बॉन्ड का भी खुलासा किया.
स्टार प्लस के सीरियल 'माटी से बंधी डोर' के सभी कलाकार काफी टैलेंटेड हैं. सभी की एक्टिंग काफी जबरदस्त होती है. शो में क्या कहानी आगे आने वाली होती है, इसके बारे में हम सभी को वक्त आने पर पता चल जाता है. लेकिन शो की कास्ट के बारे में हम बहुत कम ही जान पाते हैं. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने शो के तीन कलाकारों से खास मुलाकात की.
'माटी से बंधी डोर' की कास्ट से खास मुलाकात
शो के सेट पर जब नाश्ते का वक्त होता है तब अक्सर एक्टर्स उस टाइम क्या करते हैं इसका आइडिया बहुत कम लोगों को होता है. सीरियल 'माटी से बंधी डोर' में काम कर रहे एक्टर्स सारिका नवाथे, समिधा गुरू और अरविंद कुलकर्णी ने सास बहू बेटियां के साथ अपने नाश्ते के समय को एन्जॉय किया. उन्होंने बताया कि आमतौर पर वो नाश्ते में चाट खाना पसंद करते हैं. वो चाट में भेलपुरी, पापड़ी चाट जैसी आइटम खाना पसंद करते हैं. वो आगे कहते हैं कि वो चाट सभी को खिलाते हैं ताकि उनका डाइट प्लान बिगड़ जाए.
देखें सास बहू बेटियां:
उन्होंने बताया कि शाम होते ही सब लोग चाय या कॉफी पीने लगते हैं. अगर किसी एक ने चाय का नाम लिया होता है, तो सभी को जबरदस्ती चाय पीनी पड़ती है. सभी एक्टर्स इतने समय से एकसाथ काम कर रहे हैं तो सभी एक दूसरे के फूड टेस्ट के बारे में जान गए हैं. एक्ट्रेस समिधा गुरू बताती हैं कि जब एक्टर्स की छुट्टी होती है, तब भी वो लोग अपने घर में क्या बनाते हैं उसके बारे में शेयर करते हैं. अरविंद कुलकर्णी कहते हैं कि सभी एक्टर्स घर का लाया हुआ खाना आपस में शेयर करते हैं. कोई भी सेट पर बना खाना नहीं खाता. सभी एक्टर्स ने एक दूसरे के साथ बिताने वाले समय को खास बताया. उन्होंने आगे अपने मजबूत बॉन्ड को लेकर भी खूब सारी बातें की.