![पुष्पा 2 'किसिक गर्ल' श्रीलीला बनेंगी कार्तिक आर्यन की हीरोइन, करण जौहर देने वाले हैं बड़ा ब्रेक](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/67766188e80f1-kartik-aaryan--sreeleela--allu-arjun-025058966-16x9.jpg)
पुष्पा 2 'किसिक गर्ल' श्रीलीला बनेंगी कार्तिक आर्यन की हीरोइन, करण जौहर देने वाले हैं बड़ा ब्रेक
AajTak
धर्मा प्रोडक्शन्स ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की अनाउंसमेंट की है. फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड एक्टर होंगे. इस ग्रैंड कोलैबोरेशन के लिए मेकर्स श्रीलीला से बातचीत कर रहे हैं. खबर है कि एक्ट्रेस को फिल्म में लीड के तौर पर साइन करने के लिए अप्रोच किया गया है.
अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के महीनेभर बाद भी धमाल मचा रही है. वहीं फिल्म में आइटम नंबर 'किसिक' कर चर्चा में आईं श्रीलीला के भी सितारे बुलंद नजर आ रहे हैं. खबर है कि वो बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. एक्ट्रेस का बॉलीवुड डेब्यू ऐसा-वैसा नहीं बल्कि धमाकेदार हो सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलीला को बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर करण जौहर की ओर से अप्रोच किया गया है. एक्ट्रेस की धर्मा प्रोडक्शन्स से बातचीत चल रही है.
बॉलीवुड में होगा डेब्यू
धर्मा प्रोडक्शन्स ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की अनाउंसमेंट की है. फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड एक्टर होंगे. इस ग्रैंड कोलैबोरेशन के लिए मेकर्स श्रीलीला से बातचीत कर रहे हैं. खबर है कि एक्ट्रेस को फिल्म में लीड के तौर पर साइन करने के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन जानकारी बताती है कि इस डिस्कशन का नतीजा पॉजिटिव निकला है.
इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में सोर्स ने बताया कि उनकी स्क्रीन प्रेजेंस कमाल की है. कार्तिक और श्रीलीला की जोड़ी बॉलीवुड में एक फ्रेश पेयर लेकर आएगी. हालांकि, बातचीत अभी भी जारी है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले कुछ दिनों में इसे फाइनल टच दे दिया जाएगा. दोनों को एक साथ देखना फैंस के लिए भी रोमांचक होगा.
महेश बाबू संग कर चुकीं काम
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.