सबसे मुश्किल था पुष्पा का क्लाइमैक्स सीन डब करना, मुंह में रुई रखकर श्रेयस ने निकाली आवाज
AajTak
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का रूल हर जगह कायम रहा है. फिल्म साउथ के साथ नॉर्थ में भी काफी पॉपुलर हुई. फिल्म के हिंदी वर्जन में एक्टर श्रेयस तलपड़े ने अपनी आवाज दी थी. श्रेयस ने फिल्म से जुड़ी कई रोचक बातें की. उन्होंने फिल्म में सबसे मुश्किल सीन के बारे में भी बताया.
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर में तहलका मचा रखा है. फिल्म की सक्सेस फैंस की दीवानगी के कारण काफी बढ़ गई है. फिल्म ने साउथ के साथ-साथ, नॉर्थ में भी ताबड़तोड़ कमाई की है. फिल्म में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग का जलवा ऑडियंस को काफी पसंद आया. साउथ के बाद, फिल्म नॉर्थ में भी लोगों को काफी पसंद आई. इसका मुख्य कारण फिल्म में हुई लाजवाब डबिंग को बताया जा रहा है. एक्टर श्रेयस तलपड़े की आवाज, अल्लू अर्जुन के किरदार 'पुष्पा' पर एकदम फिट बैठे हैं.
श्रेयस ने बताया पुष्पा को डब करने का अनुभव
श्रेयस के काम की तारीफ हर जगह हो रही है. हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू भी दिया है जहां वो फिल्म के लिए की गई डबिंग पर बात करते हैं. जब श्रेयस से पूछा जाता है कि उन्हें फिल्म के लिए डब करने के लिए कहां-कहां तकलीफ आई? तो उन्होंने कहा कि दोनों फिल्म पुष्पा 1 और 2 के चैलेंज अलग-अलग थे. पहले पार्ट में किसी को फिल्म से कोई उम्मीद नहीं थी. हमने पहले पार्ट में काफी मजा किया लेकिन पहले पार्ट में पुष्पा का राइज था, तो उसके लिए करने को काफी कुछ था. पहले पार्ट में सबसे मुश्किल फिल्म के क्लाइमैक्स में आई. मैंने उस एक सीन के लिए एक अलग से दिन निकालकर रखा था कि मैं इसे अलग से करूंगा.
'पुष्पा पार्ट 1 का क्लाइमैक्स था सबसे मुश्किल'
श्रेयस ने आगे इसकी वजह भी बताई. वो बताते कि फिल्म एक अजीब तरह से खत्म हुई थी. पुष्पा जैसी फिल्म जिसमें इतना सारा एक्शन है, वो आखिर में वहां खत्म होती है जहां बस हीरो और विलन बैठकर बातें कर रहे हैं. हीरो विलन पर अपनी सारी भड़ास निकाल रहा है, वो उसे चैलेंज करके निकल जाता है.