ड्रग्स एडिक्ट थे हनी सिंह? डाक्यू मूवी में क्यों नहीं दिखाई पर्सनल लाइफ? डायरेक्टर मोजेज सिंह ने दिया जवाब
AajTak
Honey Singh: हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर मोजेज सिंह ने कहा कि हनी सिंह कोई ड्रग्स नहीं लेते थे. वह बायोपोलार नामक मानसिक बीमारी से परेशान थे.
हनी सिंह अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक तरफ बादशाह के साथ उनका झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. तो दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह: फेमस' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं.
डॉक्यूमेंट्री में क्या है खास?
'यो यो हनी सिंह: फेमस' डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह के जीवन को डायरेक्टर मोजेज सिंह ने काफी करीब से दिखाने की कोशिश की है. इस डॉक्यूमेंट्री में यो यो हनी सिंह के जीवन के स्ट्रगल, ड्रग्स की लत, म्यूजिक से उनका प्यार और एक्स वाइफ संग रिश्ता टूटने के बारे में दिखाया गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर मोजेज सिंह ने हनी सिंह के तलाक और ड्रग्स लेने के मामलों में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने डॉक्यूमेंट्री में डोमेस्टिक वायलेंस के आरोपों को दिखाया लेकिन उस पर डिटेल में नहीं गए.
मोजेज सिंह कहते हैं, 'यह बहुत ही सेंसिटिव मामला है. इसके दो कारण थे. एक तो हनी सिंह इस बारे में बात नहीं कर सकते, जो फिल्म में है. दूसरा, पत्नी के पॉइंट ऑफ व्यू को जाने बगैर उसे दिखाना सही नहीं था. वह आगे कहते हैं, शालिनी कभी कैमरे पर नहीं आने वाली थी. इसलिए इस बारे में डिटेल में नहीं दिखाया गया.
हनी सिंह नहीं लेते थे ड्रग्स
हनी सिंह के ड्रग्स की लत के बारे में बात करते हुए मोजेज कहते हैं, "यह सब बकवास है. हनी कभी ड्रग्स एडिक्ट नहीं था. वह मानसिक रूप से बीमार थे. यही उनकी सबसे बड़ी समस्या थी. सब को लगता है कि वह ड्रग्स लेते थे. लेकिन ऐसा नहीं है. वह मानसिक रूप से बीमार थे. उन्हें बायोपोलार डिसॉर्डर था. हां, वह स्मोकिंग किया करते थे और ड्रग्स वगैरह भी पीते थे. लेकिन इसके एडिक्ट नहीं थे. हर कोई उनको लेकर कंफ्यूज था. पर यह ड्रग्स का मामला नहीं था. यह उनकी मानसिक बीमारी थी. उनका मानसिक स्वास्थ्य कंट्रोल में नहीं था. जिसके कारण सब गलत हो रहा था. इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि वे ड्रग्स ले रहे थे या उन्हें ड्रग्स दिया जा रहा था. यह तो बिल्कुल ही अलग चीजें हैं."