)
ये है UCC लागू करने वाला भारत का पहला राज्य, जानें तलाक, संपत्ति समेत 5 बड़े बदलावों के बारे में
Zee News
27, जनवरी को ही भारत के एक राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया गया है. क्या आप जानते हैं कि ये राज्य कौन सा है? चलिए जानते हैं इसी सवाल का जवाब, साथ ही इसके लागू होने से कौन-कौन से बड़े बदलाव आए हैं.
नई दिल्ली: उत्तराखंड भारत का वो पहला राज्य बन गया है जहां समान नागरिक संहिता यानी Uniform Civil Code (UCC) लागू किया गया है. 27 जनवरी, 2025 सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान भी कर दिया है. इस दौरान जनता के इस्तेमाल में आने वाले एक विशेष पोर्टल का लोकार्पण भी किया गया, साथ ही संहिता की एक नियमावली भी पेश की गई है. चलिए ऐसे में जानते हैं कि UCC के कारण उत्तराखंड में क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं.

India China News: भारत और चीन के बीच क्षमताओं में एक बहुत बड़ा अंतर महसूस हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) और निजी उद्योग के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए इसका आकलन करने और सुधारात्मक उपाय सुझाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया था.