'मेरी पत्नी का नाम न घसीटें', ED की छापेमारी के बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं 4 साल से...
AajTak
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर और ऑफिस में शुक्रवार को ईडी ने मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील वीडियो बनाने और उसके डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के मामले में छापेमारी की. ईडी की रेड पर राज कुंद्रा ने अब रिएक्ट किया है और अपनी पत्नी को इस मामले से दूर रखने की गुजारिश की है.
Raj Kundra Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर एक बार फिर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को राज कुंद्रा के घर और ऑफिस में छापेमारी की. ईडी की छापेमारी के बाद अब राज कुंद्रा ने चुप्पी तोड़ी है और इस पूरे मामले में पत्नी शिल्पा शेट्टी को घसीटने पर भी नाराजगी जताई है. आइए जानते है ईडी की छापेमारी पर राज कुंद्रा का क्या कहना है?
पत्नी के सपोर्ट में बोले राज कुंद्रा
दरअसल, राज कुंद्रा के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम भी घसीटा जा रहा है. ऐसे में राज अपनी पत्नी के सपोर्ट में आगे आए हैं, उन्होंने अपनी स्टेटमेंट में अपील की है कि इस पूरे मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को इन्वॉल्व ना किया जाए.
राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- मीडिया में नाटक करने का हुनर है, चलिए सच्चाई सामने लाते हैं. मैं पिछले चार सालों से चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं. जहां तक 'सहयोगियों', 'पोर्नोग्राफी' और 'मनी लॉन्ड्रिंग' के दावों का सवाल है, तो हम बस इतना ही कहेंगे कि सनसनीखेज बातें सच्चाई को नहीं छिपा सकतीं. अंत में न्याय की जीत होगी.
राज कुंद्रा ने आगे अपील करते हुए लिखा- मेरी पत्नी का नाम बार-बार असंबंधित मामलों में घसीटने की जरूरत नहीं है. कृपया सीमाओं का सम्मान करें.