![मूवी मसाला: भाई की शादी में प्रियंका-निक जोनस ने लूटी लाइमलाइट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202502/67a6ef8fc38ba-movie-masala-084545998-16x9.png)
मूवी मसाला: भाई की शादी में प्रियंका-निक जोनस ने लूटी लाइमलाइट
AajTak
प्रियंका गांधी इन दिनों अपने भाई की शादी के लिए भारत आई हुई हैं. संगीत पार्टी में उन्होंने जमकर डांस किया. उन्होंने अपने लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली. निक जोनस ने भी जबरदस्त प्रफॉर्मेंस दी. प्रियंका ने शादी की कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. देखें मूवी मसाला.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.