प्रियंका चोपड़ा के पिता को कैंसर होने पर ऋतिक रोशन ने की थी बड़ी मदद, एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा
AajTak
अब प्रियंका की मां, मधु चोपड़ा ने ये खुलासा किया है कि जब उनके पति अशोक चोपड़ा को कैंसर हुआ था, वो दौर उनके लिए बहुत मुश्किल था. मधु ने बताया कि कैसे उस दौर में ऋतिक और उनके पिता राकेश रोशन ने एक बार बहुत मुश्किल समय में उनकी मदद की थी.
प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन की जोड़ी को लोगों ने पर्दे पर बहुत पसंद किया है. 'अग्निपथ', 'कृष' और 'कृष 3' जैसी फिल्मों में प्रियंका और ऋतिक संग काम कर चुके हैं. दोनों की बॉन्डिंग सिर्फ प्रोफेशनली ही अच्छी नहीं है, बल्कि पर्सनली भी दोनों में अच्छी दोस्ती है.
अब प्रियंका की मां, मधु चोपड़ा ने ये खुलासा किया है कि जब उनके पति अशोक चोपड़ा को कैंसर हुआ था, वो दौर उनके लिए बहुत मुश्किल था. मधु ने बताया कि कैसे उस दौर में ऋतिक और उनके पिता राकेश रोशन ने एक बार बहुत मुश्किल समय में उनकी मदद की थी.
ऋतिक और राकेश रोशन ने की थी प्रियंका की फैमिली की मदद जब प्रियंका के पिता को कैंसर होने का पता चला था तो उन्हें आगे के ट्रीटमेंट के लिए बोस्टन, अमेरिका ले जाए जाने की जरूरत थी. समथिंग बिगर शो पर बात करते हुए मधु चोपड़ा ने बताया कि उनके पति को कैंसर होना, उनके जीवन का सबसे वल्नरेबल मोमेंट था. उन्होंने उस दौर को याद करते हुए बताया कि उनके पति की तबियत बहुत खराब थी और यूएस में रहने वाले उनके भाई ने सलाह दी थी कि उन्हें बोस्टन ले आया जाए.
मधु ने बताया, 'मेरे भाई ने कहा कि अगर आपको उनके सर्वाइवल का 5% भी चांस लग रहा है तो उन्हें बोस्टन ले आओ. और ये एक अलग ही टास्क था, उन्हें प्लेन पर ले जाना क्योंकि कोई भी एयरलाइन इतने सीरियस पेशेंट को ले जाने के लिए तैयार नहीं थी, जबकि हमने सारे डिस्क्लेमर दिए थे.' उस समय प्रियंका, ऋतिक रोशन और डायरेक्टर राकेश रोशन के साथ 'कृष' के लिए शूट कर रही थीं. उन्होंने दोनों के साथ अपनी परेशानी शेयर की.
ऋतिक ने लगा दिए अपने सारे सोर्स मधु ने बताया, 'संयोग की बात थी कि प्रियंका 'कृष' के लिए ऋतिक और राकेश रोशन के साथ शूट कर रही थीं, तो उन्होंने अपनी परेशानी शेयर की. उन्होंने पूछा, 'तुम रो क्यों रही हो?' और फिर दोनों बाप-बेटे ने एयरलाइन्स को हमें ले जाने के लिए राजी किया. उन्होंने हमारी मदद की, उन्होंने लोगों से बात की, लोगों से उनकी पहचान थी.'
प्रियंका ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'अनफिनिश्ड' में भी इस बात का जिक्र किया था कि जब उनके पिता को कैंसर हुआ था, तो ऋतिक रोशन उनके लिए सबसे बड़ी सपोर्ट रहे थे. उन्होंने बताया था कि ऋतिक ने फोन उठाया और एयर इंडिया में अपने सारे कनेक्शन इस्तेमाल किए ताकि उनके पिता अगली फ्लाइट में जा सकें.