प्रियंका चोपड़ा की कामयाबी का शिकार हुई उनके भाई की लाइफ, मां ने कहा, 'वो रोज स्ट्रगल करता है...'
AajTak
प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने अब कहा है कि उनकी बेटी ने कम उम्र में ही शानदार कामयाबी हासिल कर ली. लेकिन उनके बेटे सिद्धार्थ, प्रियंका की इस कामयाबी का 'कोलेटरल डैमेज' साबित हुए. मधु ने कहा कि वो अपने बेटे को रोज स्ट्रगल करते देखती हैं.
प्रियंका चोपड़ा की कामयाबी का सफर कम उम्र से ही शुरू हो गया था. 2000 में मिस इंडिया बनने के बाद से ही उन्हें एक्टिंग के ऑफर मिलने लग गए थे. अगले कुछ सालों में वो भारत की सबसे कामयाब एक्ट्रेसेज में से एक बन चुकी थीं और आज वो हॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं.
प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने अब कहा है कि उनकी बेटी ने कम उम्र में ही शानदार कामयाबी हासिल कर ली. लेकिन उनके बेटे सिद्धार्थ, प्रियंका की इस कामयाबी का 'कोलेटरल डैमेज' साबित हुए.
बेटे के करियर पर बोलीं प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने समथिंग बिगर पॉडकास्ट पर एक इंटरव्यू में कहा कि उनके बेटे सिद्धार्थ, प्रियंका की कामयाबी का शिकार हो गए. पॉडकास्ट में जब मधु से पूछा गया कि प्रियंका की इतनी बड़ी कामयाबी के बीच उनका कौन सा फैसला, सबसे मुश्किल था?
मधु चोपड़ा ने जवाब देते हुए कहा, 'सिद्धार्थ, प्रियंका की कामयाबी का कोलेटरल डैमेज थे, क्योंकि उनके डैड भी काम कर रहे थे. मैं प्रियंका के साथ थी, वो खुद से बड़े हुए और उस समय वो बस टीनेजर थे. मुझे लगता है कि वो कोलेटरल डैमेज थे. मैं इस बारे में सोचती रहती हूं.'
बेटे को स्ट्रगल करते देख दुखी होती हैं मधु चोपड़ा मधु ने बताया कि वो अपने बेटे को रोज स्ट्रगल करते देखती हैं, लेकिन उन्होंने इस फीलिंग के लिए एक मैकेनिज्म डेवलप कर लिया है. उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें रोज स्ट्रगल करते देखती हूं और मुझे फ़ील होता है कि ठीक है, भगवान ने मुझे ब्लेस किया है, तो बस अपनी ब्लेसिंग गिननी हैं, एक-एक करके और आप हैरान हो जाएंगे कि ईश्वर ने आपके लिए क्या-क्या किया है. आभार जताते रहना है. मेरे दो बेहतरीन बच्चे हैं, जो मुझे प्यार करते हैं, मेरी केयर करते हैं.'
इस साल की शुरुआत में सिद्धार्थ चोपड़ा ने नीलम उपाध्याय के साथ इंगेजमेंट अनाउंस की थी. अप्रैल में उनका रोका हुआ था, जिसमें प्रियंका भी आई थीं. इससे पहले 2019 में सिद्धार्थ की इंगेजमेंट इशिता कुमार से हुई थी. दोनों की शादी अप्रैल में होने वाली थी, लेकिन ये कपल अलग हो गया. सिद्धार्थ से अलग होने के बाद इशिता ने 2021 में शादी कर ली थी.