![पहले नहीं हैं सैफ...कभी किडनैपिंग तो कभी हमलों का शिकार हो चुके हैं कई सुपरस्टार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6788f277cc88a-raveena-tandon--salman-khan--saif-ali-khan-165009764-16x9.jpg)
पहले नहीं हैं सैफ...कभी किडनैपिंग तो कभी हमलों का शिकार हो चुके हैं कई सुपरस्टार
AajTak
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी बॉलीवुड एक्टर पर हमला किया गया है. कॉमेडियन, एक्टर, डायरेक्टर और टीवी स्टार्स तक इनसे नहीं बच पाए हैं. सलमान खान को तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने न जाने कितनी बार जान से मारने की धमकियां दीं. उनके घर पर गोलियां चलवाईं. सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दिकी की तक को मार दिया. ये सब सेलेब्स के साथ होना डरा देने वाला है.
पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान के लिए 16 जनवरी की रात काफी मुश्किलों भरी रही. देर रात एक चोर घर में घुस आया और उसने सैफ पर एक के बाद एक 6 बार हमला लिया. सैफ ने खुद को और परिवार को बचाने की खूब कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटें आईं. घायल सैफ को उनका बेटे इब्राहिम उठाकर ऑटो से मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल लेकर गए. जहां सैफ का इलाज हुआ. अब सैफ पूरी तरह ठीक हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. हालांकि सैफ को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन सैफ जल्द ठीक होकर घर लौटेंगे. परिवार वाले और फैन्स लगातार सैफ की सेहत के लिए कामना कर रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी बॉलीवुड एक्टर पर हमला किया गया है. कॉमेडियन, एक्टर, डायरेक्टर और टीवी स्टार्स तक इनसे नहीं बच पाए. सलमान खान को तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने न जाने कितनी बार जान से मारने की धमकियां दीं. उनपर गोलियां चलवाईं. उनके जिगरी दोस्त बाबा सिद्दिकी को मार दिया और सरेआम ऐलान करके जिम्मेदारी ली. सितारों पर हमला पहली बार नहीं है गुलशन कुमार की मौत इसका बहुत बड़ा सबक है. जब पूरा बॉलीवुड दहल गया था.
गुलशन कुमार साल 1997 में टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद पूरा देश सदमे में आ गया था. अंधेरी, मुंबई स्थित एक मंदिर के पास 3 लोगों ने गुलशन पर गोली चलाई थी. कहा गया था कि गुलशन ने अंडरवर्ल्ड को एक्स्टॉर्शन का पैसे देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उनपर ये हमला हुआ था.
संजय दत्त साल 1993 में बॉम्बे में हो रहे दंगों में संजय दत्त पर किसी ने गोली चलाई थी, लेकिन वो बाल-बाल बच निकले थे. इसके बाद कई सालों तक संजय को धमकियां मिलती रहीं. कहा गया कि संजय का अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक है.
राकेश रोशन साल 2000 में जब 'कहो न प्यार है' ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी तो राकेश रोशन अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गए थे. राकेश ने एक्स्टॉर्शन का पैसे देने से इनकार कर दिया था, क्यों अंडरवर्ल्ड के लोग चाहते थे कि पैसे लेकर वो ऋतिक रोशन के साथ फिल्म बनाएं. इनकार करने पर उनपर दो बार अटैक हुआ था, वो भी मुंबई में. दो बार राकेश पर गोली चलाई गई थी. पर वो इससे बच निकले थे.
संजय लीला भंसाली सला 2018 डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के लिए काफी मुश्किल रहा. संजय की फिल्म 'पद्मावत' रिलीज होने वाली थी कि कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया था. कहा गया था कि वो लोग कोई और नहीं, बल्कि करणी सेना के राजपूत कम्यूनिटी से थे. कास्ट और क्रू मेंबर्स के सामने उनमें से एक ने संजय को तमाचा जड़ दिया था.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.