पगड़ी की शान दलेर मेहंदी से बढ़ी, तब मिली दिलजीत दोसांझ को शोहरत- बोले मीका सिंह
AajTak
मीका ने बताया कि कैसे दलेर मेहंदी ने ये रास्ते खोले हैं, जिसपर बाकी सिंगर ने चलना शुरू किया. दलेर की मदद से आज के सिंगर्स इस बुलंदी को छू पा रहे हैं. मीका ने कहा कि दिलजीत सच में अच्छा कर रहे हैं. मुझसे पूछो क्यों? क्योंकि पहले 'दादाजी' आये हैं. दादाजी कौन हैं? दलेर मेहंदी. पगड़ी की शान उनके बाद ही बढ़ी है इंडस्ट्री में. उनसे पहले भी कई पंजाबी गायक थे.
सिंगर दिलजीत दोसांझ बेहद पॉपुलर हैं, इन दिनों अपने कॉन्सर्ट के जरिए वो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दिलजीत के गानें चार्टबीट पर धूम मचाते हैं, उन्हें पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की शान माना जाता है. वो अपनी मेहनत से सक्सेस की बुलंदियां छू रहे हैं. लेकिन सिंगर मीका सिंह का कुछ और ही कहना है. मीका का मानना है कि कहीं न कहीं उनके बड़े भाई दलेर मेहंदी की वजह से दिलजीत को ये शोहरत हासिल हुई है. दलेर ही वो सरदार रहे हैं, जिन्होंने पगड़ी की शान को पहचान दिलाई.
दलेर ने खोले सक्सेस के रास्ते
मीका ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे दलेर मेहंदी ने ये रास्ते खोले हैं, जिसपर बाकी सिंगर ने चलना शुरू किया. दलेर की मदद से आज के सिंगर्स इस बुलंदी को छू पा रहे हैं. मीका ने कहा कि दिलजीत सच में अच्छा कर रहे हैं. मुझसे पूछो क्यों? क्योंकि पहले 'दादाजी' आये हैं. दादाजी कौन हैं? दलेर मेहंदी. पगड़ी की शान उनके बाद ही बढ़ी है इंडस्ट्री में. उनसे पहले भी कई पंजाबी गायक थे.
"दलेर पाजी ने इंडस्ट्री में आने के बाद मिस्टर अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया. उन्होंने सिर्फ अपने लिए ही नहीं, बल्कि मेरे और हम सभी के लिए एक रास्ता खोला. अगर आप उनसे पूछेंगे, तो वो भी मेरी बात से सहमत होंगे."
दलेर की राह पर चले सिंगर्स
मीका ने आगे दिवंगत पॉप सिंगर माइकल जैक्सन का एग्जाम्पल देते हुए कहा- उदाहरण के लिए, माइकल जैक्सन आज जिंदा नहीं हैं, लेकिन हम सभी उनका सम्मान करते हैं और उनके दिखाए रास्ते और स्टाइल को कॉपी करते हैं. क्योंकि हमें नहीं पता कि इसके बाद हमें क्या करना है? उसके आगे के लिए हम दोनों भाई बैठे हैं, कि भैया ये कर सकते हो तुम. इसलिए, वैसे ही आपको रास्ता दिखाने के लिए इस सफर में कोई तो होना चाहिए, दलेर पाजी ने वो सभी नए रास्ते खोले हैं.
'बॉलीवुड के बाप नहीं हो', नागा वामसी पर बिफरे डायरेक्टर संजय गुप्ता, बोनी कपूर संग किया था मिसबिहेव
बोनी कपूर और नागा वामसी की हीटेड कॉन्वर्जेशन ने नई बहस छेड़ दी है. डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने नागा के हर सवाल का जवाब देते हुए उनका बोनी कपूर से बेतुके लहजे में बात करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. संजय ने पोस्ट शेयर कर उन्हें घटिया कहा है.
साल 2025 अब बस कुछ ही पल दूर है. बीता साल, फिल्म प्रेमियों के लिए काफी खास रहा. कई सारी फिल्में ऐसी रिलीज हुई जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला. अब साल 2025 में भी कई सारी फिल्में हैं जो रिलीज होने के लिए तैयार है. आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ी हुई है.