![देविका को सुमन ने मारे थप्पड़, घरवालों के सामने खुली देविका की सच्चाई, शो में नया ट्विस्ट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6788a6fae5b78-suman-indori-162805647-16x9.png)
देविका को सुमन ने मारे थप्पड़, घरवालों के सामने खुली देविका की सच्चाई, शो में नया ट्विस्ट
AajTak
कलर्स टीवी के पॉपुलर सीरियल 'सुमन इंदौरी' में रोज नए-नए खुलासे होते रहते हैं. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम इस शो के सेट पर पहुंची थी. जहां देविका एक पैर पर खड़े होकर तीर्थ के लिए प्रार्थाना कर रही होती हैं. तभी सुमन गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मारने लगती है. घर के सभी लोग यह देखकर चौंक जाते हैं कि आखिर हुआ क्या है.
कलर्स टीवी की पॉपुलर सीरियल 'सुमन इंदौरी' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. यह सीरियल दबंग देवरानी और एक तेज-तर्रार जेठानी के बीच टकराव की कहानी है. इसमें रोज नए-नए मोड़ आते रहते है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम इस शो के सेट पर पहुंची थी. जहां देविका एक पैर पर खड़े होकर तीर्थ के लिए प्रार्थाना कर रही होती हैं. तभी सुमन गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मारने लगती है. घर के सारे लोग चौंक जाते हैं कि आखिर हुआ क्या है.
सुमन ने सबके सामने किया देविका का पर्दाफाश
तब सुमन सबको देविका की सच्चाई बताती हैं. वह कहती हैं, देविका ने न सिर्फ मेरे भाई की हत्या करवाई है बल्कि, तीर्थ पर भी हमला इसी ने करवाया है. सुमन को सच्चाई तो पहले से ही पता थी, लेकिन उसे घरवालों के सामने सच लाना था. लेकिन यहां भी देविका की नौटंकी को घर वाले सच मान लेते है. लेकिन सुमन को उसके पति तीर्थ का साथ मिलता है. तीर्थ गुलशन को सबको सामने लेकर आता है. उसके बाद गुलशन कबूल करता है कि उसने देविका के कहने पर ही सबकुछ किया था.
मौके पर पुलिस पहुंच जाती है
लेकिन देविका के पति को यकीन नहीं होता कि वह ऐसा कर सकती है. वह कहता है, यह सब झूठ है. तब सुमन कहती हैं. सब सच है. मेरे पास इसके सबूत भी है. थोड़ी देर बाद वहां पुलिस आ जाती है. तब सुमन देविका और गुलशन दोनों को अरेस्ट करने को कहती है. इस पर पुलिस देविका के खिलाफ सबूत मांगती है क्योंकि देविका को पॉलिटिकल कनेक्शन रहता है. ऐसे में उसे बिना किसी सबूत को अरेस्ट नहीं किया जा सकता.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.