![जब बन रहा था 'कजरा रे' गाना, कम्पोजर शंकर महादेवन से बोले अमिताभ- मैं तुम्हें मार डालूंगा, जानें क्यों](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677677a58a474-amitabh-bachchan-shankar-mahadevan-022524246-16x9.jpg)
जब बन रहा था 'कजरा रे' गाना, कम्पोजर शंकर महादेवन से बोले अमिताभ- मैं तुम्हें मार डालूंगा, जानें क्यों
AajTak
म्यूजिक डायरेक्टर-कंपोजर शंकर महादेवन ने कई गाने बनाए हैं. साल 2004 में आई फिल्म बंटी बबली में भी उन्होंने सुपरहिट गाना कजरा रे बनाया था. हाल ही में शंकर ने गाने के बारे में बात करते हुए मजेदार स्टोरी सुनाई, जिसमें बिग बी के एक सुझाव ने गाने में चार चांद लगा दिए थे.
बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन का फिल्मों में जादू हम सभी ने देखा है. उनकी एक्टिंग का जलवा हर फिल्म में कमाल का रहा है. एक्टिंग के साथ-साथ, बिग बी गाना भी बहुत अच्छा गाते हैं. उनके गाए हुए गाने हम सभी को याद हैं.
बिग बी को संगीत का बहुत शौक है. उनका ये शौक कई फिल्मों के गानों में भी काम आया है. म्यूजिक डायरेक्टर-कंपोजर शंकर महादेवन ने हाल ही में बिग बी की संगीत में रुचि और उनकी समझ के बारे में बताया.
'कजरा रे' गाने में बिग बी का योगदान
शंकर ने साल 2004 में आई फिल्म बंटी बबली का जिक्र करते हुए एक किस्सा सुनाया. फिल्म में एक सुपरहिट गाना 'कजरा रे' शामिल था, जिसमें बच्चन परिवार के तीनों सदस्य ऐश्वर्या, अभिषेक और अमिताभ बच्चन थे. गाने में तीनों की जुगलबंदी जबरदस्त थी. शंकर ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि इसमें बिग बी के एक सुझाव ने पूरे गाने में चार चांद लगा दिए थे.
शंकर ने बताया कि बच्चन सर हमारे स्टूडियो में आया करते थे, हमारे साथ टाइम बिताया करते थे और गाना गाया करते थे. कजरा रे गाने में जो (धिन धिनक धिन...) ये गाने में जुगलबंदी होना उनका ही आइडिया था. क्योंकि गाने की शुरुआत इस लाइन से होती है मेरा चैन-वैन सब उजड़ा. उन्होंने कहा कि इससे पहले थोड़ी सी गाने की जुगलबंदी डालते हैं. मैंने वो 5 मिनट में बना दिया और उन्होंने वो बहुत पसंद आया. वो उससे बहुत खुश थे.
बिग बी की आवाज बने थे शंकर महादेवन
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.