MoreBack to News Headlines

खुफिया डील करने में जुटा US! काबुल में CIA डायरेक्टर ने अब्दुल गनी बरादर से की गुप्त मुलाकात
Zee News
जानकारी के मुताबिक़ काबुल पर तालिबान का कब्ज़ा होने के बाद दोनों फरीकों के बीच इतने हाईलेवल पर होने वाली ये पहली मुलाकात है, जिसमें किसी सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने तालिबान से बातचीत की है.
वॉशिंगटन: अमेरिका ने भले ही तालिबान (Taliban) को लेकर ऊपर से सख्त रुख अपना रखा है, लेकिन अब दोनों के दरमियान अंदरखाने किसी खुफिया डील की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अमेरिका (America) और तालिबान (Taliban) के बीच पर्दे से पीछे बातचीत चल रही है. ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानी नेता मुल्ला बरादर (Mullah Baradar) से CIA डायरेक्टर विलियम जे बर्न्स ने पिछले रोज़ काबुल में मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक़ काबुल पर तालिबान का कब्ज़ा होने के बाद दोनों फरीकों के बीच इतने हाईलेवल पर होने वाली ये पहली मुलाकात है, जिसमें किसी सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने तालिबान से बातचीत की है.More Related News