कल्कि यूनिवर्स से जुड़ेंगे महेश बाबू, निभाएंगे श्रीकृष्ण का किरदार? डायरेक्टर ने किया खुलासा
AajTak
कल्कि 2898 एडी में एक अहम सीन में दिखाया गया था, जहां श्रीकृष्ण की एक छाया उभरती है, और कुरुक्षेत्र की युद्धभूमि में प्रभास को कर्ण के रूप में रिवील किया जाता है. हालांकि उस सीन में श्रीकृष्ण का किरदार एक्टर कृष्ण कुमार बालासुब्रमण्यम ने निभाया था. लेकिन फैंस ने इस रोल के लिए महेश बाबू और नानी का नाम सुझाया था.
नाग अश्विन की 'कल्कि 2898' एडी अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार थी, लेकिन 'पुष्पा 2 द रूल' 2024 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म के टैग पर कब्जा कर चुकी है. अब प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्कि के सीक्वल की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. कहा जा रहा है कि नेक्स्ट पार्ट में साउथ सेंसेशन महेश बाबू की एंट्री होने वाली है. चर्चा है कि महेश फिल्म में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाते दिखेंगे. इस पर अब फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने जवाब दिया है.
कल्कि के दूसरे पार्ट में श्रीकृष्ण कौन?
कल्कि 2898 एडी में एक अहम सीन में दिखाया गया था, जहां श्रीकृष्ण की एक छाया उभरती है, और कुरुक्षेत्र की युद्धभूमि में प्रभास को कर्ण के रूप में रिवील किया जाता है. हालांकि उस सीन में श्रीकृष्ण का किरदार एक्टर कृष्ण कुमार बालासुब्रमण्यम ने निभाया था. लेकिन फैंस ने इस रोल के लिए महेश बाबू और नानी का नाम सुझाया था. लेकिन नाग अश्विन ने अपनी इच्छा महेश के नाम पर जताई है. पर साथ ही बता दिया कि उनकी प्लानिंग अलग है.
नाग अश्विन ने कहा कि, ''मैं कल्कि यूनिवर्स में भगवान श्रीकृष्ण का चेहरा रिवील नहीं करना चाहता था. लेकिन अगर यहां कोई फुल लेंथ रोल रहा तो मेरे हिसाब से महेश बाबू इसके लिए बिल्कुल फिट बैठेंगे. तब मुझे लगता है कि फिल्म बड़े आंकड़ों में कलेक्शन करेगी.''
कल्कि से जुड़ेंगे महेश बाबू
महेश बाबू ने अभी तक कोई माइथोलॉजिकल फिल्म नहीं की है, लेकिन उन्होंने 'खलेजा' में एक डिवाइन रोल जरूर अदा किया है. नाग अश्विन ने उनके एक्टिंग की सराहना करते हुए कहा कि, "मुझे फिल्म खलेजा में महेश बाबू की एक्टिंग वाकई बहुत पसंद आई थी. सिचुएशन बहुत खूबसूरत है. अगर हम उन्हें कृष्ण की भूमिका में भी देखें, तो मुझे यकीन है कि वो इसे बखूबी निभाएंगे."
'बॉलीवुड के बाप नहीं हो', नागा वामसी पर बिफरे डायरेक्टर संजय गुप्ता, बोनी कपूर संग किया था मिसबिहेव
बोनी कपूर और नागा वामसी की हीटेड कॉन्वर्जेशन ने नई बहस छेड़ दी है. डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने नागा के हर सवाल का जवाब देते हुए उनका बोनी कपूर से बेतुके लहजे में बात करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. संजय ने पोस्ट शेयर कर उन्हें घटिया कहा है.
साल 2025 अब बस कुछ ही पल दूर है. बीता साल, फिल्म प्रेमियों के लिए काफी खास रहा. कई सारी फिल्में ऐसी रिलीज हुई जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला. अब साल 2025 में भी कई सारी फिल्में हैं जो रिलीज होने के लिए तैयार है. आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ी हुई है.