)
आजाद भारत कैसा होगा? भारत का संविधान बनाने वाले 299 सदस्यों में थीं ये 15 महिलाएं, जानें इनके बारे में
Zee News
15 women of Constituent Assembly: संविधान सभा में शामिल ज्यादातर महिलाएं उच्च जाति और उच्च वर्ग से थीं और पढ़ी-लिखी थीं. 15 महिलाओं में से सिर्फ एक मुस्लिम और दूसरी दलित थी. तत्कालीन संयुक्त प्रांत ने चार महिलाओं को संविधान सभा में भेजा, जो महिलाओं की सबसे ज्यादा संख्या थी.
Constituent assembly of india: भारतीय संविधान सबसे महत्वपूर्ण इतिहास में से एक है. यह न्याय, स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों को दर्शाता है. यह दुनिया के सबसे गतिशील और विकसित संविधानों में से एक है. भारत में बीते दिन ही 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया, लेकिन क्या आपको पता है कि आजादी के बाद नया भारत, आजाद भारत कैसा होगा, इसके लिए जो संविधान बना था, उस सभा में 15 महिलाएं भी थीं.

India China News: भारत और चीन के बीच क्षमताओं में एक बहुत बड़ा अंतर महसूस हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) और निजी उद्योग के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए इसका आकलन करने और सुधारात्मक उपाय सुझाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया था.