Yami Gautam ने ऑस्कर विनिंग एक्टर Cilian Murphy को दी बधाई, बॉलीवुड अवार्ड्स को बताया FAKE
AajTak
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर किलियन को बधाई देते हुए यामी ने एक पोस्ट लिखी और इसी बहाने 'फेक फिल्मी अवार्ड्स' पर निशाना भी साधा. यामी ने लिखा कि किलियन की जीत इस बात का सबूत है कि अंत में 'टैलेंट ही सबसे ऊपर रहता है.'
इंडियन एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों सफलता की ऊंचाई पर हैं. जहां पिछले साल ओटीटी रिलीज 'चोर निकल के भागा' में उनके काम की खूब तारीफ हुई, वहीं 'OMG 2' में जानदार काम के साथ-साथ वो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का भी हिस्सा रहीं. अब उनकी फिल्म 'आर्टिकल 370' थिएटर्स में माहौल जमाए हुए है.
यामी ने अब ऑस्कर जीतने वाले एक्टर किलियन मर्फी को सोशल मीडिया पर बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर किलियन को बधाई देते हुए यामी ने एक पोस्ट लिखी और इसी के बहाने 'फेक फिल्मी अवार्ड्स' पर निशाना भी साधा. यामी ने लिखा कि किलियन की जीत इस बात का सबूत है कि अंत में 'टैलेंट ही सबसे ऊपर रहता है.'
यामी ने ऑस्कर विनर को दी बधाई पिछले साल की सबसे बड़ी ग्लोबल हिट्स में से एक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' के लिए किलियन को ऑस्कर्स 2024 में 'बेस्ट एक्टर' का अवार्ड मिला है. इसकी बधाई देते हुए यामी ने लिखा, 'पिछले कुछ सालों से किसी भी फेक फिल्मी अवॉर्ड में यकीन न होने के कारण, मैंने इन्हें अटेंड करना बंद कर दिया था. लेकिन आज मैं एक असाधारण एक्टर के लिए बहुत खुश हूं, जो सब्र, दृढ निश्चय और बहुत सारे इमोशंस के लिए जाने जाते हैं.'
यामी ने आगे लिखा, 'उन्हें सबसे बड़े ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर सम्मानित होते हुए देखना हमें बताता है कि अंत में आपका टैलेंट ही है जो हर चीज से ऊपर रहेगा. बधाई किलियन मर्फी.' किलियन 1998 से हॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहे हैं और उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए हैं जो एक्टिंग में आइकॉनिक माने जाते हैं. मगर उन्हें आखिरकार ऑस्कर अवार्ड मिलने में 25 साल से ज्यादा का समय लगा.
यामी की फिल्म कर रही धमाल बॉलीवुड में यामी की लेटेस्ट सक्सेस की बात करें तो उनकी फिल्म 'आर्टिकल 370' 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन से ही थिएटर्स में जनता का दिल जेतना शुरू कर दिया था. अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने तीसरे हफ्ते में चल रही है. नए वीकेंड की शुरुआत में भी फिल्म दमदार बनी हुई है. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि रविवार को 3.4 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ, तीसरे वीकेंड में 'आर्टिकल 370' ने करीब 8 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. करीब 20 करोड़ में बनी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन में 65 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन के साथ सुपरहिट हो चुकी है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.