![मुश्किल में फंसा 'दग्गुबाती परिवार', होटल में तोड़फोड़ करने पर मामला दर्ज, ऐसी है चर्चा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6783c5234ffb2-rana-daggubati-123525688-16x9.jpg)
मुश्किल में फंसा 'दग्गुबाती परिवार', होटल में तोड़फोड़ करने पर मामला दर्ज, ऐसी है चर्चा
AajTak
जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती, अभिराम दग्गुबाती और प्रोड्यूसर सुरेश बाबू दग्गुबाती का नाम सामने आ रहा है. हैदराबाद फिल्म नगर में स्थित डेकन किचन होटल में तोड़फोड़ का मामला है.
तेलुगू-हिंदी फिल्म एक्टर राणा दग्गुबाती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, खबर आ रही है कि राणा और उनके परिवार पर क्रिमिनल केस दर्ज हुआ है, जिसमें कहा जा रहा है कि कुछ तेलुगू फिल्म स्टार्स ने होटल में तोड़फोड़ की है. द फिल्म नगर पुलिस, हैदराबाद में ये केस दर्ज हुआ है.
राणा पर मंडराया खतरा? जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती, अभिराम दग्गुबाती और प्रोड्यूसर सुरेश बाबू दग्गुबाती का नाम सामने आ रहा है. हैदराबाद फिल्म नगर में स्थित डेकन किचन होटल में तोड़फोड़ का मामला है.
पुलिस ने वेंकटेश को अभियुक्त 1 (A1), राणा को अभियुक्त 2 (A2), अभिराम को अभियुक्त 3 (A3), और सुरेश बाबू को अभियुक्त 4 (A4) के रूप में नाम दिया है. सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 448 (अवैध प्रवेश), 452 (किसी घर में चोट, हमला या अनुचित रोकथाम के उद्देश्य से प्रवेश), 458 (रात के समय घर में चोरी या जबरन प्रवेश) और 120B (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह मामला कोर्ट के निर्देश के बाद दर्ज किया गया है, जिसने पुलिस को मामले की गहन जांच करने का आदेश भी दिया है. इस घटना और आरोपों के संबंध में और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. जैसे ही कुछ पता लगता है, आपको बताया जाएगा.
बता दें कि राणा दग्गुबाती का अमेजन प्राइम पर शो आया है, जिसका नाम 'द राणा दग्गुबाती शो' है. इस शो को राणा ने अपने बैनर तले बनाया है. इसकी स्क्रिप्ट खुद लिखी है, साथ ही इसे होस्ट भी वही कर रहे हैं. इस शो के फिनाले एपिसोड ने बिना फिल्टर की बातचीत की गई है. दिल छू लेने वाली कहानियां हैं और खुली बातचीत के साथ सीजन का एक उपयुक्त अंत किया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.