
सलमान का ईद फैक्टर लॉकडाउन के बाद से नहीं कर पाया कमाल, 'सिकंदर' कर पाएगी धमाका?
AajTak
सलमान और ईद का साथ बहुत पुराना है और इस त्यौहार ने उन्हें कई बड़ी बड़ी हिट फिल्में दी हैं. लेकिन लॉकडाउन के बाद से सलमान के ईद फैक्टर का जादू थोड़ा फीका पड़ता जा रहा है जिसका असर 'सिकंदर' पर पड़ सकता है. आइए बताते हैं कैसे...
बॉलीवुड के आम जनता के साथ कुछ अनकहे सांस्कृतिक कनेक्शन रहे हैं... जैसे 'बागबान' के गाने 'होली खेले रघुबीरा' के बिना होली सेलिब्रेशन अधूरा माना जाता है. अजय देवगन की फिल्म के बिना थिएटर्स में दिवाली अधूरी मानी जाती है. और ईद के लिए आसमान में चांद का दिखना जितना जरूरी है, ईद सेलिब्रेशन के लिए बड़े पर्दे पर सलमान का होना भी उतना ही जरूरी है.
करीब 10 दिनों में फिर से ईद आने वाली है और एक बार फिर से सलमान खान की फिल्म थिएटर्स में लगने वाली है. इस बार बारी है 'सिकंदर' की जिससे सलमान और उनके फैन्स की बहुत उम्मीदें जुड़ी हैं. इन उम्मीदों का लेवल काफी हाई होने की कई महत्वपूर्ण वजहें हैं, लेकिन उनमें से टॉप पर है लॉकडाउन के बाद से सलमान का ईद वाला रिकॉर्ड. सलमान और ईद का साथ बहुत पुराना है और इस त्यौहार ने उन्हें कई बड़ी बड़ी हिट फिल्में दी हैं. लेकिन लॉकडाउन के बाद से सलमान के ईद फैक्टर का जादू थोड़ा फीका पड़ता जा रहा है. आइए बताते हैं कैसे...
सलमान के ईद कनेक्शन को हुए 15 साल 90s में बॉलीवुड के टॉप स्टार बने सलमान के लिए 2000s की शुरुआत भी ठीकठाक रही. नई सदी के पहले 5 साल में उन्होंने 'तेरे नाम', 'मुझसे शादी करोगी' और 'गर्व' और 'नो एंट्री' जैसी हिट्स दी थीं. लेकिन 2005 के बाद उनके खाते में लाइन से एक के बाद एक बड़ी फ्लॉप फिल्में आईं. इनमें 'जान-ए-मन', 'बाबुल' 'सलाम-ए-इश्क' जैसी फिल्में शामिल थीं. बीच में 'पार्टनर' (2007) तो हिट रही पर इसके बाद सलमान की 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' 'हीरोज' और 'युवराज' लाइन से फ्लॉप हो गईं. सलमान के स्टारडम पर सवाल उठने शुरू हो गए और उनके फैन्स का उत्साह थोड़ा हल्का पड़ने लगा.
सलमान पर सवाल दागतीं जुबानों पर लगाम लगाई 'वांटेड' ने. 2009 में 18 सितंबर को 'वांटेड' में सलमान राधे भाई बनकर आए. पिछले लगभग 5 सालों से फैमिली-ड्रामा और कॉमेडी टाइप की फिल्मों में नजर आए सलमान, जब तोड़फोड़ एक्शन अवतार में स्क्रीन पर आए, तो थिएटर्स का माहौल ही बदल गया. शुक्रवार के दिन रिलीज हुई 'वांटेड' को, 21 तारीख को ईद का साथ मिला. शुक्रवार को 5.15 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली फिल्म ने, सोमवार को भी पकड़ बनाए रखी और ज्यादा गिरावट के बिना 4.80 करोड़ रुपये कमा डाले. ये फिल्म उस वक्त सलमान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी.
ईद सलमान के लिए लकी साबित हुई और यहां से उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के लिए ईद की रिलीज पक्की कर ली. 2009 से 2019 तक हर ईद पर सलमान की फिल्म थिएटर्स में पहुंची है, सिवाय 2013 के. उस साल सलमान ने कोई फिल्म ही नहीं की थी.
ईद पर हिट रहे हैं सलमान सलमान की ईद पर आई फिल्मों में 'भारत', 'सुल्तान' और 'एक था टाइगर' जैसी फिल्मों को जोरदार शुरुआत मिली. इन तीनों फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन 33 करोड़ से 43 करोड़ तक रहा है. इसके अलावा जहां सलमान की 'किक' को भी ईद का फायदा मिला था, वहीं ईद का ही कमाल रहा जो 'ट्यूबलाइट' और 'रेस 3' जैसी फिल्में भी पूरी तरह फ्लॉप नहीं हुईं. जबकि जनता ने इन दोनों फिल्मों को कुछ खास पसंद नहीं किया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.