
ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' कब होगी रिलीज? मेकर्स ने बताया
AajTak
ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म को 14 अगस्त 2025 को रिलीज नहीं किया जाएगा. लेकिन अब खुद फिल्म के मेकर्स ने सामने से इसकी रिलीज डेट सोशल मीडिया पर कंफर्म की है.
साल 2023 में यश राज फिल्म्स की तरफ से आई 'टाइगर 3' के पोस्ट क्रेडिट सीन में हमें ऋतिक रोशन के किरदार एजेंट कबीर की एक झलक दिखाई गई थी. जिसमें हम देखते हैं कि वो अब एक नए मिशन पर है जो काफी खतरनाक है. जिस विलेन से उसका पाला पड़ने वाला है वो एक शैतान है. सिर्फ 2 मिनट के उस सीन ने थिएटर्स में फैंस को 'वॉर 2' के लिए हाइप कर दिया था. इसके बाद इस फिल्म से जुड़ी जितनी भी खबरें सामने आईं उससे फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं.
कब रिलीज हो रही है 'वॉर 2'? सामने आई ऑफिशियल रिलीज डेट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक फैन पेज ने 'वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स' का फैन मेड वीडियो बनाया था. उस 2.15 मिनट के वीडियो में हमें सभी स्पाई यूनिवर्स के किरदार नजर आए. ये वीडियो भले ही सिर्फ मस्ती के लिए बनाया गया था, लेकिन उससे फैंस के बीच 'वॉर 2' के लिए हाइप काफी ज्यादा बढ़ गई थी. खुद यश राज फिल्म्स ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करके फिल्म के लिए फैंस का इंतजार खत्म किया है.
देखें वायरल फैन मेड वीडियो:
उन्होंने इस फैन मेड वीडियो पर लिखा, 'कहना पड़ेगा, आपने वॉर 2 के लिए स्टेज हमारी मार्केटिंग शुरू करने से पहले ही बहुत शानदार तरीके से सजा दिया है. पूरी दुनिया में 14 अगस्त 2025 को थिएटर्स में भूचाल आने वाला है.' फैंस की एक्साइटमेंट इसके बाद रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब बस उन्हें इंतजार है कि कब फिल्म के मेकर्स इसका एक ऑफिशियल पोस्टर या ट्रेलर शेयर करेंगे.
क्यों बढ़ी थी 'वॉर 2' की रिलीज डेट पर कंफ्यूजन? क्या थी वजह?

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक आज (14 मार्च) को होली के त्योहार की धूम रही. सितारों ने जोरों-शोरों से रंगों का त्योहार मनाया. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे दिखे. वहीं, दूसरी ओर होली के मौके पर जाने-माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया. फिल्म रैप में पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो की पहचान बन चुकी है.