
'जब वी मेट' दोबारा शूट होती तो क्या बदलते इम्तियाज अली? बोले- गीत और गंदी गालियां देती, मजा आता...
AajTak
इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी 'जब वी मेट' हर किसी को आज भी पसंद आती है. इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार भी हर कोई कर रहा है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर इम्तियाज अली ने इस फिल्म और इसके एक मजेदार सीन पर बात की है.
साल 2007 में आई इम्तियाज अली की कल्ट क्लासिक फिल्म 'जब वी मेट' आज भी हर किसी को पसंद आती है. उस फिल्म में जिस तरह करीना कपूर और शाहिद कपूर की केमिस्ट्री दिखाई गई थी वो देखने लायक थी. दोनों फिल्म में एक साथ काफी अच्छे दिख रहे थे लेकिन इसके बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. फैंस की फिल्म के सीक्वल की उम्मीद भी इसी के साथ खत्म हो गई थी. वो चाहते हैं कि इम्तियाज अली 'जब वी मेट' का दूसरा पार्ट बनाएं.
जब वी मेट 2 बनाएंगे इम्तियाज अली?
लेकिन शायद अब डायरेक्टर इसके पार्ट 2 को बनाने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है. इम्तियाज अली से 'जब वी मेट' के सीक्वल के बारे में सवाल किया गया था. जिसपर उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल 'जब वी मेट 2' या 'लव आजकल 3' बनाने का कोई प्लान नहीं है. मुझे नहीं पता कि मुझे इन फिल्मों का सीक्वल बनाना भी चाहिए या नहीं लेकिन देखते हैं क्या होता है. इम्तियाज से आगे 'जब वी मेट' के एक सीन के बारे में भी पूछा गया जिसमें करीना फोन पर गालियां दे रही हैं.
जब उनसे पूछा गया कि अगर आज के समय में उन्हें मौका मिले उस सीन को दोबारा शूट करने का, तो वो क्या अलग और नया करेंगे? तो इसपर इम्तिाज ने कहा, 'गालियां और भी तीखी हो सकती थीं. मुझे बहुत मजा आता ये देखकर कि गीत जाकर उसे बहुत गंदी-गंदी गालियां दे रही है. इसमें और मजा आता. एकदम ही गंदी वाली बातें होती हैं ना, जिसके बारे में सोचा भी ना जाए. अगर ऐसा होता तो शाहिद का किरदार आदित्य भी चौंक जाता कि यार ये इतनी गंदी गालियां तो मुझे भी नहीं आती. ये तो बहुत ही नीच किस्म की बातें हैं, तो और भी मजा आता.'
पहले भी हो चुकी है 'जब वी मेट' के सीक्वल पर बात
इससे पहले भी कई मौकों पर फिल्म की कास्ट करीना कपूर और शाहिद कपूर से 'जब वी मेट' के सीक्वल पर सवाल किए गए थे. साल 2016 में जब शाहिद और करीना फिल्म 'उड़ता पंजाब' को प्रमोट कर रहे थे, तब भी एक पत्रकार ने 'जब वी मेट' के सीक्वल के बारे में पूछा था. तब शाहिद ने कहा था कि शायद फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अपनी लाइफ में 'मूव ऑन' कर गए हैं. उन्हें अगर इसका पार्ट 2 बनाना होता, तो अभी तक बन चुका होता.

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक आज (14 मार्च) को होली के त्योहार की धूम रही. सितारों ने जोरों-शोरों से रंगों का त्योहार मनाया. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे दिखे. वहीं, दूसरी ओर होली के मौके पर जाने-माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया. फिल्म रैप में पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो की पहचान बन चुकी है.